गुरुग्राम: जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का शुभारंभ बुधवार को गुरुग्राम के लीला होटल में होगा. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह बैठक के शुभारंभ सत्र को संबोधित करेंगे. गुरुग्राम में एक से तीन मार्च तक आयोजित होने वाली बैठक में जी-20 के 19 सदस्य देश व यूरोपीयन यूनियन के 10 आमंत्रित देश और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. बैठक में भागीदारी करने वाले विभिन्न डेलिगेशन के करीब 100 सदस्य मंगलवार शाम तक गुरुग्राम पहुंच चुके थे.
डेलिगेट्स का नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर हरियाणा परंपरा के अनुसार अभिनंदन किया गया. पहले दिन एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता भारत करेगा. इटली बैठक का सहअध्यक्ष देश है. पहले दिन शुभारंभ सत्र में भारत की ओर से राहुल सिंह और इटली की ओर से जियोवानी टार्टग्लिया स्वागत संबोधन करेंगे. वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव राधा चौहान, इटली की पूर्व न्याय मंत्री एवं वर्तमान में नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन स्कूल की प्रधान डॉक्टर पाओला सेवेरिनो भी सत्र को संबोधित करेंगे.
शुभारंभ के उपरांत पहले सत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने व आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए सूचनाओं के आदान प्रदान पर बातचीत होगी. वहीं दिन के दूसरे सत्र में भ्रष्टाचार और अपराधों से संबंधित संपत्ति वसूली तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा होगी. जिसमें भारत की ओर से ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा व इटली की ओर से नेशनल पुलिस ऑफिसर स्टीफानो कारवेली अपना व्याख्यान देंगे. वहीं आयोजन स्थल पर शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार किया जाएगा. इस सत्र में भारत में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों की सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में जी20 बैठक की सजावट के लिए लाए गए फूलों के गमले चोरी, देखें वीडियो
हरियाणा सरकार की ओर से मेहमानों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा मंत्रिमंडल के सदस्य मेहमानों का स्वागत करेंगे. रात्रिभोज के दौरान हरियाणा की संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा और मेहमानों को मोटे से अनाज से तैयार होने वाले व्यंजन भी परोसे जाएंगे. जी-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के अनुरूप होगी. इसके अलावा बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि प्रतिदिन आयोजित योग सत्र से अपने दिन की शुरुआत करेंगे. हरियाणा योग आयोग द्वारा नियुक्त कुशल प्रशिक्षक योग प्रोटोकॉल के अनुरूप विदेशी मेहमानों को योगाभ्यास कराएंगे.