चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. सड़क हादसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब बाल-बाल बचे हैं. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा हिसार के घिराय गांव में बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नील गाय के टकराने से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में जिस गाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवार थे उसके एयरबैग निकल गए हैं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हादसे की जानकारी ट्वीटर पर दी है. उन्होंने लिखा है कि, 'आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है. मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा.'
-
आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
">आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
बता दें कि वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का आज हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है. वर्ल्ड चैम्पियन स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार के घिराय में पहुंच चुके हैं. स्वीटी बूरा और भूपेंद्र हुड्डा का घिराय में जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंचे हैं.
-
आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
">आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
इस स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार जा रहे थे. मतलौड़ा गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी के आगे नील गाय आ गई. नील गाय के टकराने से गाड़ी के एयरबैग खुल गए. जिस कारण हुड्डा बाल बाल बच गए. इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा के काफिले में 4-5 गाड़ियां शामिल थीं.
बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी बूरा वे गोल्ड मेडल जीता था. स्वीटी के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके पैतृक गांव में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. वहीं, 30 मार्च के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बूरा को ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख रुपये कैश रिवॉर्ड दिया था.