गुरुग्राम: 1 से 4 मार्च तक गुरुग्राम में जी20 देशों की बैठक होनी है. इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने लाखों पौधे लगाकर साज सजावट की है. प्रशासन ने कुछ पौधों को लगाने के लिए शंकर चौक गुरुग्राम पर एक जगह रखा हुआ था. हैरानी की बात ये है कि एक शख्स ने दिन दहाड़े कुछ पौधों को चोरी कर लिया. चोरी की ये घटना वहीं खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली. वीडियो को शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कार से दो लोग उतरते हैं और वो पौधों को कार में रखते हैं. इसके बाद वो पौधे लेकर फरार हो जाते हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल ने इस मामले में कहा कि पूरा मामला हमारे संज्ञान में है.
ये भी पढ़ें- नूंह में फैक्ट्री का बॉयलर फटने सा हादसा, कई कर्मचारी झुलसे, एक की हालत नाजुक
कार सवार जिन लोगों ने पौधे चुराए हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कार ड्राइवर के खिलाफ डीएलएफ फेस 3 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि गुरुग्राम में 1 से 4 मार्च तक G20 सम्मेलन होगा. इसमें 39 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मेहमानों को लुभाने के लिए गुरुग्राम प्रशासन ने जिले में कई प्रजातियों के फूल और पौधों को लगाया है. कुछ पौधों को लगाने के लिए शंकर चौक पर रखा गया था. जहां से ये चोरी का मामला सामने आया है.