नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के साथ पुलिस की स्पेशल सेल की मुठभेड़ की घटना सामने आई है. बताया गया कि मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक नाबालिग है. दोनों के ऊपर कई मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें से एक की पहचान अनीश के रूप में हुई है. दोनों ही हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं.
डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा के अनुसार, यह मुठभेड़ दिल्ली के वसंत कुंज के पॉकेट नौ के पास हुई. बीती रात सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश यहां पहुंचने वाले हैं. उस सूचना पर स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया. जैसे ही वहां पर शूटर पहुंचे, उन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
पता चला कि यह लोग एक्सटॉर्शन के लिए अपने आका से मिले निर्देश के आधार पर काम करते हैं. घटना में कुल पांच राउंड गोली चली, जिसमें बदमाशों की तरफ से तीन राउंड गोली चलाई गई, जबकि दो राउंड गोली पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई. पुलिस टीम ने मौके से दो पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. इसके बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, Ex MLA दीप मल्होत्रा के घर पर की थी फायरिंग
डीसीपी के अनुसार बदमाश अनीश पहले से आधा दर्जन मामलों में शामिल है, जिनमें उसके खिलाफ आर्म्स रॉबरी, चोट पहुंचाने और आर्म्स एक्ट के मामले रोहतक जिले में दर्ज हैं. वहीं नाबालिग आरोपी भी आर्म्स रॉबरी के मामले में शामिल पाया गया है. इससे पहले भी क्राइम ब्रांच की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ही दो अन्य शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिनपर पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप है. ये दोनों शूटर भी हरियाणा के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनायी रील, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश