फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. फरीदाबाद के पृथला में दिल्ली पुलिस के होमगार्ड की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गढ़ खेड़ा गांव में शनिवार देर शाम को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस के होमगार्ड धर्मपाल (उम्र- 50 वर्ष) ओखला थाने में तैनात थे.
धर्मपाल के बेटे दीपांशु ने बताया कि उनके घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए उनके पिता ने निर्माण सामग्री मंगाई हुई है. वहीं, पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी पवन और अजय के बच्चे पानी के पाइप से नहा रहे थे जिसके कारण पानी उनके मंगाए गए क्रेशर में जा रहा था. इसलिए उनके पिता ने उन बच्चों को गली में नहाने रोका था, लेकिन पड़ोसी पवन और अजय ने धमकी दी थी कि उनके बच्चे यूं ही नहाएंगे जो करना है कर लो. इसके बाद उनके पिता धर्मपाल ने घर पर आकर उन्हें पवन और अजय के बच्चों से दूर रहने की सलाह दी थी.
शाम के समय मेरे पिता घर के बाहर खड़े थे, तभी पड़ोस में रहने वाले 2 युवक आए उनके पिता की छाती में तलवार मार दी. हमले के बाद युवकों से तलवार छीन ली, लेकिन पवन और अजय मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में पिता को लेकर के दयालपुर पहुंचे, जहां सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके पिता को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, वहां डॉक्टर ने पापा को मृत घोषित कर दिया. - दीपांशु, दिल्ली पुलिस के होमगार्ड धर्मपाल का बेटा
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: फरीदाबाद के दो अलग-अलग गांव में पुरानी रंजिश में चली गोली, दो युवक और एक बुजुर्ग महिला घायल
वहीं, धर्मपाल को अस्पताल लेकर पहुंचे उनके भतीजे भारत और दुष्यंत ने बताया कि घटना के समय वह गांव में टहल कर आ रहे थे, तभी उन्हें शोर-शराबा सुनाई दिया. जब भागकर मौके पर पहुंचे तो उनके चाचा धर्मपाल जमीन पर पड़े थे और काफी खून बह चुका था. भारत और दुष्यंत ने बताया कि, उनके चाचा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. गांव में किसी से कोई झगड़ा नहीं था. उनकी चाची शीतल का लगभग 14 वर्ष पहले देहांत हो चुका है, अब उनके चाचा के जाने के बाद उनकी दो बेटी सिमरन, कशिश और दो बेटे दीपांशु, हिमांशु पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. मृत धर्मपाल के परिजनों ने आरोपी पवन और अजय के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
फरीदाबाद के गढ़ खेड़ा गांव में दिल्ली पुलिस के होमगार्ड धर्मपाल की हत्या का मामला सामने आया है. मृत धर्मपाल के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है. इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. -पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह