ETV Bharat / bharat

शराब के नशे में बेसुध होकर बस चलाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, CISF अधिकारी ने बचाई थी 55 यात्रियों की जान - उत्तराखंड परिवहन निगम

हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. दरअसल चालक बस चलाते समय शराब नशे में बेसुध था. जिससे बस सवार 55 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी. गनीमत रही कि बस सवार सीआईएसएफ के जवान ने बस को संभाला और यात्रियों की जान बचा ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 5:04 PM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर दिल्ली जा रही रोडवेज बस को नशे में बेसुध होकर चलाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल चालक शराब के नशे में बेसुध हो गया था. चालक को बेसुध होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में बस में बैठे सीआईएसएफ के असिस्टटेंट कमांडेंट ने तुरंत बस का स्टेयरिंग अपने हाथ में थामा और बस को साइड किया. इससे 55 यात्रियों ने राहत की सांस ली.

100 की स्पीड में अचानक दौड़ने लगी बस: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इसी बीच बस अनियंत्रित होकर टांडा जंगल रोड पर 100 की स्पीड में दौड़ने लगी. जिससे बस में सवार 55 से अधिक यात्री चीख-पुकार करने लगे. गनीमत रही कि बस में सीआईएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार था, जिसने सतर्कता बरतते हुए तत्काल चालक को स्टेयरिंग से हटाया और ब्रेक मारकर बस को सड़क किनारे लगाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी यात्रियों को दिल्ली दूसरी बस से भेजा गया है. वहीं, यात्रियों ने बस चालक और कंडक्टर पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: बोल्डर गिरने से केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास क्षतिग्रस्त

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना का होगा खुलासा: एआरएम रोडवेज हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि घटना की सूचना के बाद परिवहन विभाग द्वारा दूसरी व्यवस्था कर यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था. पुलिस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि रोडवेज बस और चालक को परिवहन विभाग ने अधिग्रहण किया हुआ था. बस मालिक से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किन परिस्थितियों में चालक बेहोश हुआ.

ये भी पढ़ें: मसूरी बस हादसा: मसूरी में सड़क से नीचे पलटी बस, ड्राइवर-कंडक्टर घायल, टली बड़ी दुर्घटना

हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर दिल्ली जा रही रोडवेज बस को नशे में बेसुध होकर चलाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल चालक शराब के नशे में बेसुध हो गया था. चालक को बेसुध होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में बस में बैठे सीआईएसएफ के असिस्टटेंट कमांडेंट ने तुरंत बस का स्टेयरिंग अपने हाथ में थामा और बस को साइड किया. इससे 55 यात्रियों ने राहत की सांस ली.

100 की स्पीड में अचानक दौड़ने लगी बस: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इसी बीच बस अनियंत्रित होकर टांडा जंगल रोड पर 100 की स्पीड में दौड़ने लगी. जिससे बस में सवार 55 से अधिक यात्री चीख-पुकार करने लगे. गनीमत रही कि बस में सीआईएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार था, जिसने सतर्कता बरतते हुए तत्काल चालक को स्टेयरिंग से हटाया और ब्रेक मारकर बस को सड़क किनारे लगाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी यात्रियों को दिल्ली दूसरी बस से भेजा गया है. वहीं, यात्रियों ने बस चालक और कंडक्टर पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: बोल्डर गिरने से केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास क्षतिग्रस्त

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना का होगा खुलासा: एआरएम रोडवेज हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि घटना की सूचना के बाद परिवहन विभाग द्वारा दूसरी व्यवस्था कर यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था. पुलिस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि रोडवेज बस और चालक को परिवहन विभाग ने अधिग्रहण किया हुआ था. बस मालिक से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किन परिस्थितियों में चालक बेहोश हुआ.

ये भी पढ़ें: मसूरी बस हादसा: मसूरी में सड़क से नीचे पलटी बस, ड्राइवर-कंडक्टर घायल, टली बड़ी दुर्घटना

Last Updated : Jun 20, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.