भोपाल : बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का दावा है कि उन्होंने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ लिया है. उनका कहना है कि वह रोज गोमूत्र लेती हैं और भगवान को याद करती रहती हैं. इसलिए उन्हें कभी कोरोना नहीं हो सकता. प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी दावा किया कि इन्हीं उपायों को अपनाने की वजह से उन्हें अभी तक कोरोना नहीं हुआ है और कभी हो भी नहीं सकता.
अकसर खराब रहती है साध्वी की तबीयत
सांसद, साध्वी प्रज्ञा पहले भी कई तरह के विवादास्पद बयान दे चुकी हैंं. कोरोना की पहली लहर के दौरान भी उन्होंने कहा कि गाय पर हाथ फेरने और मंत्रों का जाप करने से कोरोना पास नहीं आएगा. कोई व्यक्ति अगर हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो कोरोना वायरस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस सब के बीच हैरान करने वाली बात यह है कि प्रज्ञा ठाकुर के ऑफिस में काम करने वाले कई सारे लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. जिस गोमूत्र को पीकर कोरोना से दूर रहने का दावा प्रज्ञा ठाकुर कर रही हैं, उनकी तबीयत भी अकसर खराब बनी रहती है.
भोपाल में लग चुके हैं लापता होने के पोस्टर
कोरोना महामारी में जनता की सेवा करने के बजाय प्रज्ञा अपने दिल्ली स्थित बंगले पर आराम कर रही थीं. इस दौरान भोपाल में कांग्रेस ने उनके लापता होने के पोस्टर लगा दिए थे. जिसपर उनकी निजी सचिव ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज करा रही थीं. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक बेड रेस्ट को कहा है. इसी के चलते वे दिल्ली स्थित घर पर आराम कर रही हैं.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इसी मार्च महीने में भी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें स्टेट प्लेन से इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था. इससे पहले उन्हें 19 फरवरी और दिसंबर में भी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया था.
पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव बीटेक छात्र ने पेड़ पर बनाया आइसोलेशन रूम, जानिए कैसे
DISCLAIMER : बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का गोमूत्र पर बयान निजी है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.