ETV Bharat / bharat

हरियाणा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार तीन लोगों पर गिरा बिजली का तार, जिंदा जले पति-पत्नी, एक घायल - पलवल में जिंदा जले दंपत्ति

Couple Burnt Alive In Haryana: हरियाणा के जिला पलवल में दर्दनाक हादसा हो गया. हाइटेंशन तार टूटकर बाइक पर सवार दंपति पर गिर गया. बिजली के करंट से पति-पत्नी जिंदा जल गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार का ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Couple Burnt Alive In Haryana
Couple Burnt Alive In Haryana
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 9:00 PM IST

पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर बाइक से जा रहे पति-पत्नी पर गिर गया. हादसे में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सफदरजंग के लिए रेफर किया गया है.

मातम में बदली परिवार की खुशियां: पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के घोड़ी चौक पर मौत का ऐसा तांडव देखने को मिला जिससे किसी की भी रूह कांप जाए. बाइक पर सवार होकर बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे माता-पिता समेत तीन लोगों पर बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया और पलभर में ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि किसी बम विस्फोट की तरह धुआं ही धुआं चारों तरफ फैल गया.

बिजली के करंट से जिंदा जले पति-पत्नी: जानकारी के मुताबिक, हादसे में चांदहट गांव के रहने वाले 45 साल के बच्चू सिंह और 42 वर्षीय उसकी पत्नी सत्तो देवी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इसी परिवार का 32 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने दीपक को बचाने के प्रयास किए. जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई लेकिन जिंदगी और मौत की जंग सफदरजंग अस्पताल में लड़ रहा है.

पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ठहराया दोषी: शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई भी शुरू की गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के भाई प्रेम दलाल भी जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे और इस हादसे के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया. साथ ही मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से 11-11 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है. करण सिंह दलाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Palwal Accident : पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

ये भी पढ़ें: Road Accident In Sonipat: हरियाणा में उत्तर प्रदेश के 5 मजदूरों की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल, पिकअप को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर बाइक से जा रहे पति-पत्नी पर गिर गया. हादसे में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सफदरजंग के लिए रेफर किया गया है.

मातम में बदली परिवार की खुशियां: पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के घोड़ी चौक पर मौत का ऐसा तांडव देखने को मिला जिससे किसी की भी रूह कांप जाए. बाइक पर सवार होकर बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे माता-पिता समेत तीन लोगों पर बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया और पलभर में ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि किसी बम विस्फोट की तरह धुआं ही धुआं चारों तरफ फैल गया.

बिजली के करंट से जिंदा जले पति-पत्नी: जानकारी के मुताबिक, हादसे में चांदहट गांव के रहने वाले 45 साल के बच्चू सिंह और 42 वर्षीय उसकी पत्नी सत्तो देवी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इसी परिवार का 32 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने दीपक को बचाने के प्रयास किए. जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई लेकिन जिंदगी और मौत की जंग सफदरजंग अस्पताल में लड़ रहा है.

पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ठहराया दोषी: शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई भी शुरू की गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के भाई प्रेम दलाल भी जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे और इस हादसे के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया. साथ ही मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से 11-11 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है. करण सिंह दलाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Palwal Accident : पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

ये भी पढ़ें: Road Accident In Sonipat: हरियाणा में उत्तर प्रदेश के 5 मजदूरों की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल, पिकअप को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.