नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 में मिले संदिग्ध बैग की जांच के बाद बैग से खिलौने, चार्जर और ड्राई फ्रूट्स आदि मिले हैं.
इस मामले पर डीसीपी दिल्ली एयरपोर्ट, संजय भाटिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर मिला बैग हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले एक शाहिद का है. इस बैग में खिलौने, चार्जर और ड्राई फ्रूट्स पाए गए हैं.
हवाई अड्डे के डीसीपी के अनुसार, शाहिद ने कहा कि वह अपना बैग हवाई अड्डे पर छोड़ गया था. उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है.
बता दें कि शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर एक लावारिस बैग मिला था, जिसमें शुरुआती जांच के दौरान विस्फोटक होने के संकेत मिले थे.
इसके बाद बैग को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया. जहां जांच के बाद बैग से खिलौने, चार्जर और ड्राई फ्रूट्स आदि मिले.
पढ़ें- दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका
गौरतलब है कि इससे पहले बैग मिलने के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.