राजस्थान सियासत पर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का बयान सामने आया है.
राजस्थान : राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे सीएम गहलोत - राजस्थान की राजनीति
18:48 July 29
पूर्व पीएम ने दी प्रतिक्रिया
18:48 July 29
पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह पर सतीश पूनिया का बयान
- देश में इस समय संकट दो चीजों का है कांग्रेस और कोरोना -पूनिया
- पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बोले सतीश पूनिया
- कहा- इसलिए में उम्मीद करूंगा कि देश की जनता की इम्यूनिटी सही रहे ताकि कोरोना और कांग्रेस का सामना कर सके
- सेलिब्रेशन का यह उचित अवसर नहीं था-पूनिया
- बीजेपी पर लगाए आरोपों पर बोले सतीश पूनिया
- कहा कांग्रेस खेल रही है आरोप-आरोप कभी बीजेपी पर आरोप तो कभी राज्यपाल पर लगाती है आरोप
18:47 July 29
डॉ सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
- राजभवन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
- राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट
- आज डॉ सीपी जोशी का है जन्मदिवस
- शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल को दिया नाथद्वारा का प्रसाद
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीपी जोशी को श्रीमद् भागवत से जुड़ी पुस्तक की भेंट
15:40 July 29
मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया मानसिक दिवालिया
- मदन दिलावर का बयान.
- कांग्रेस मनोरोगी व मानसिक दिवालिया.
- इलाज को शिव गौतम जैसे अच्छे डॉक्टर्स हैं.
- लेकिन मैं कोटा से भी मनोचिकित्सक उपलब्ध करवा दूंगा.
15:39 July 29
मदन दिलावर मामले में सुनवाई शुरू
मदन दिलावर मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है.
15:39 July 29
विधायक दल की होगी बैठक
- होटल फेयरमाउंट में आज फिर होगी विधायक दल की बैठक
- कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट
15:33 July 29
अधीर रंजन चौधरी ने किया ट्वीट
अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
'लोकतंत्र की यमराज
भाजपा के प्यारे कलराज.'
14:45 July 29
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- कांग्रेस राज्यपाल के पद और गरिमा पर हमले कर रही, यह बहुत चिंताजनक है
- कहा-राज्यपाल सत्र बुलाने के लिए पाबंद होते हैं
- लेकिन इसकी एक विधिक प्रक्रिया होती है
- कहा-जब सत्रावसान हुआ था तो कोरोना के केस कम थे
- अब जब संक्रमण ज्यादा है तो सत्र बुलाकर कोरोना पर चर्चा करना चाहते हैं
- दूसरे राज्यों के राजभवन पर प्रदर्शन का क्या औचित्य है?
- राजनीतिक निराशा में किया उन्होंने प्रदर्शन
- उद्दंडता कांग्रेस का स्वभाव है
14:44 July 29
गोविंद डोटासरा ने कहा
- 15 साल के मेरे कार्यकाल में मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठाया है
- सरकार और संगठन दोनों ने आज मुझे मेरी जिम्मेदारी दी है, उसका अहसास करने यहां आए हैं
- किसान बेरोजगार और प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में सेवा करेंगे
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें
- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- सत्र आहूत करने में कैसे रोड़ा अटकाया जा रहा है सब देख रहे हैं
- आज ऐसा क्या हुआ कि पहले चार सत्र में समय की कोई बात नहीं थी और अब सत्र नही बुलाने दिया जा रहा है
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें,
- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- 70 साल के इतिहास में पहली बार है, सत्र नहीं बुलाने दे रहे राज्यपाल- कांग्रेस
13:52 July 29
राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है गोविंद डोटासरा के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता
- अविनाश पांडे कर रहे हैं मीडिया को संबोधित
- एकजुट हुए सभी, आज बोले गोविंद डोटासरा जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सफल शिक्षा मंत्री
- विपक्ष में रहते हुए सचेतक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं
- आज से 2023 के चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी
- गोविंद डोटासरा अपने काम पूरी ईमानदारी से करते हैं
- राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी
- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. कुछ राज्यों में वह जरूर सफल हुए होंगे लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.
13:38 July 29
राज्यपाल से मुलाकात कर पीसीसी लौटे सीएम
- जयपुर राजभवन से लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 20 मिनट हुई राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
- मुख्यमंत्री वापस लौट रहे है प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, गोविंद डोटासरा के साथ सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है
13:37 July 29
विधानसभा सत्र को लेकर रार
राज्यपाल की फाइल राज्यपाल की फाइल लौटाने पर बोले मंत्री अशोक चांदना और साले मोहम्मद दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरीके से राजभवन का तीसरी बार फाइल लोटा देना
13:37 July 29
प्रदेश का सियासी संग्राम
- भाजपा मुख्यालय में चल रही सियासी मंत्रणा
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक मदन दिलावर कर रहे हैं चर्चा
- कई भाजपा विधायक भी पहुंचे प्रदेश मुख्यालय
- विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ,अशोक लाहोटी,मंजीत धर्मपाल चौधरी,बिहारीलाल विश्नोई, शोभा चौहान,हमीर सिंह भायल भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कर रहे हैं मुलाकात
12:47 July 29
सीएम गहलोत पहुंचे राजभवन
- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राजभवन के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं मुलाकात
- संभवतः वापस राजभवन में लौट आई है संसदीय कार्य विभाग को पत्रावली
- विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर सरकार की ओर से भेजी गई पत्रावली
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने यहां पहुंचे हैं
12:18 July 29
सीएम बस से पहुंचे पीसीसी मुख्यालय
सीएम गहलोत और गोविंद डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे. उनके अलावा सभी विधायक भी बसों के जरिए मुख्यालय पहुंचे.
थोड़ी देर में डोटासरा की ताजपोशी होनी है.
12:18 July 29
सत्र न बुलाए जाने के खिलाफ लगी याचिका
राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र न बुलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है.
12:15 July 29
होटल से रवाना हुए विधायक
- होटल में रुके गहलोत कैंप के विधायक हुए रवाना
- पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के पदभार ग्रहण में होंगे शामिल
- बसों के जरिए पहुंचेंगे पीसीसी मुख्यालय
11:09 July 29
हाईकोर्ट पहुंची बसपा
राजस्थान की राजनीति में उबाल आया हुआ है. मामला राज्यपाल और हाईकोर्ट के बीच बार-बार जा रहा है. आज फिर से एक बार बसपा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
10:51 July 29
राजस्थान लाइव-
राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी विधायक की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की ओर से दाखिल की गई याचिका
- मदन दिलावर की याचिका के साथ होगी सुनवाई
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बीएसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष याचिका दाखिल की थी, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया था. अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं.
दूसरी तरफ गोविंद डोटासरा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का विधिवत पदभार ग्रहण कर रहे हैं.
- सभी विधायक होटल से पीसीसी कार्यालय के लिए रवाना, उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है
- सीएम अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा बस से ही हुए रवाना
18:48 July 29
पूर्व पीएम ने दी प्रतिक्रिया
राजस्थान सियासत पर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का बयान सामने आया है.
18:48 July 29
पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह पर सतीश पूनिया का बयान
- देश में इस समय संकट दो चीजों का है कांग्रेस और कोरोना -पूनिया
- पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बोले सतीश पूनिया
- कहा- इसलिए में उम्मीद करूंगा कि देश की जनता की इम्यूनिटी सही रहे ताकि कोरोना और कांग्रेस का सामना कर सके
- सेलिब्रेशन का यह उचित अवसर नहीं था-पूनिया
- बीजेपी पर लगाए आरोपों पर बोले सतीश पूनिया
- कहा कांग्रेस खेल रही है आरोप-आरोप कभी बीजेपी पर आरोप तो कभी राज्यपाल पर लगाती है आरोप
18:47 July 29
डॉ सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
- राजभवन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
- राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट
- आज डॉ सीपी जोशी का है जन्मदिवस
- शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल को दिया नाथद्वारा का प्रसाद
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीपी जोशी को श्रीमद् भागवत से जुड़ी पुस्तक की भेंट
15:40 July 29
मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया मानसिक दिवालिया
- मदन दिलावर का बयान.
- कांग्रेस मनोरोगी व मानसिक दिवालिया.
- इलाज को शिव गौतम जैसे अच्छे डॉक्टर्स हैं.
- लेकिन मैं कोटा से भी मनोचिकित्सक उपलब्ध करवा दूंगा.
15:39 July 29
मदन दिलावर मामले में सुनवाई शुरू
मदन दिलावर मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है.
15:39 July 29
विधायक दल की होगी बैठक
- होटल फेयरमाउंट में आज फिर होगी विधायक दल की बैठक
- कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट
15:33 July 29
अधीर रंजन चौधरी ने किया ट्वीट
अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
'लोकतंत्र की यमराज
भाजपा के प्यारे कलराज.'
14:45 July 29
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- कांग्रेस राज्यपाल के पद और गरिमा पर हमले कर रही, यह बहुत चिंताजनक है
- कहा-राज्यपाल सत्र बुलाने के लिए पाबंद होते हैं
- लेकिन इसकी एक विधिक प्रक्रिया होती है
- कहा-जब सत्रावसान हुआ था तो कोरोना के केस कम थे
- अब जब संक्रमण ज्यादा है तो सत्र बुलाकर कोरोना पर चर्चा करना चाहते हैं
- दूसरे राज्यों के राजभवन पर प्रदर्शन का क्या औचित्य है?
- राजनीतिक निराशा में किया उन्होंने प्रदर्शन
- उद्दंडता कांग्रेस का स्वभाव है
14:44 July 29
गोविंद डोटासरा ने कहा
- 15 साल के मेरे कार्यकाल में मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठाया है
- सरकार और संगठन दोनों ने आज मुझे मेरी जिम्मेदारी दी है, उसका अहसास करने यहां आए हैं
- किसान बेरोजगार और प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में सेवा करेंगे
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें
- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- सत्र आहूत करने में कैसे रोड़ा अटकाया जा रहा है सब देख रहे हैं
- आज ऐसा क्या हुआ कि पहले चार सत्र में समय की कोई बात नहीं थी और अब सत्र नही बुलाने दिया जा रहा है
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें,
- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- 70 साल के इतिहास में पहली बार है, सत्र नहीं बुलाने दे रहे राज्यपाल- कांग्रेस
13:52 July 29
राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है गोविंद डोटासरा के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता
- अविनाश पांडे कर रहे हैं मीडिया को संबोधित
- एकजुट हुए सभी, आज बोले गोविंद डोटासरा जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सफल शिक्षा मंत्री
- विपक्ष में रहते हुए सचेतक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं
- आज से 2023 के चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी
- गोविंद डोटासरा अपने काम पूरी ईमानदारी से करते हैं
- राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी
- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. कुछ राज्यों में वह जरूर सफल हुए होंगे लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.
13:38 July 29
राज्यपाल से मुलाकात कर पीसीसी लौटे सीएम
- जयपुर राजभवन से लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 20 मिनट हुई राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
- मुख्यमंत्री वापस लौट रहे है प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, गोविंद डोटासरा के साथ सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है
13:37 July 29
विधानसभा सत्र को लेकर रार
राज्यपाल की फाइल राज्यपाल की फाइल लौटाने पर बोले मंत्री अशोक चांदना और साले मोहम्मद दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरीके से राजभवन का तीसरी बार फाइल लोटा देना
13:37 July 29
प्रदेश का सियासी संग्राम
- भाजपा मुख्यालय में चल रही सियासी मंत्रणा
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक मदन दिलावर कर रहे हैं चर्चा
- कई भाजपा विधायक भी पहुंचे प्रदेश मुख्यालय
- विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ,अशोक लाहोटी,मंजीत धर्मपाल चौधरी,बिहारीलाल विश्नोई, शोभा चौहान,हमीर सिंह भायल भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कर रहे हैं मुलाकात
12:47 July 29
सीएम गहलोत पहुंचे राजभवन
- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राजभवन के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं मुलाकात
- संभवतः वापस राजभवन में लौट आई है संसदीय कार्य विभाग को पत्रावली
- विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर सरकार की ओर से भेजी गई पत्रावली
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने यहां पहुंचे हैं
12:18 July 29
सीएम बस से पहुंचे पीसीसी मुख्यालय
सीएम गहलोत और गोविंद डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे. उनके अलावा सभी विधायक भी बसों के जरिए मुख्यालय पहुंचे.
थोड़ी देर में डोटासरा की ताजपोशी होनी है.
12:18 July 29
सत्र न बुलाए जाने के खिलाफ लगी याचिका
राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र न बुलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है.
12:15 July 29
होटल से रवाना हुए विधायक
- होटल में रुके गहलोत कैंप के विधायक हुए रवाना
- पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के पदभार ग्रहण में होंगे शामिल
- बसों के जरिए पहुंचेंगे पीसीसी मुख्यालय
11:09 July 29
हाईकोर्ट पहुंची बसपा
राजस्थान की राजनीति में उबाल आया हुआ है. मामला राज्यपाल और हाईकोर्ट के बीच बार-बार जा रहा है. आज फिर से एक बार बसपा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
10:51 July 29
राजस्थान लाइव-
राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी विधायक की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की ओर से दाखिल की गई याचिका
- मदन दिलावर की याचिका के साथ होगी सुनवाई
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बीएसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष याचिका दाखिल की थी, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया था. अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं.
दूसरी तरफ गोविंद डोटासरा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का विधिवत पदभार ग्रहण कर रहे हैं.
- सभी विधायक होटल से पीसीसी कार्यालय के लिए रवाना, उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है
- सीएम अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा बस से ही हुए रवाना