ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल - सभापति वेंकैया नायडू

parliament monsoon session
संसद का मानसून सत्र
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 5:06 PM IST

16:49 September 14

16:48 September 14

लोकसभा की कार्यवाही में 359 सदस्यों ने भाग लिया

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही में 359 सदस्यों ने भाग लिया.

16:47 September 14

मॉनसून सत्र में आयुष मंत्रालय के दो बिल सर्वसम्मति से पास 

सोमवार को लोकसभा के मॉनसून सत्र में आयुष मंत्रालय के दो बिल सर्वसम्मति से पास कर दिए गए. लोकसभा में नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी बिल 2020 और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2020 को पास कर दिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की अनुपस्थिति में दोनों बिल निचले सदन में पेश किए थे.

13:18 September 14

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक स्थगित

कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के प्रति सरकार की गंभीरता पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है. मंगलवार से लोकसभा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 9 बजे शुरू होगी.

इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर लोकसभा के पटल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण अध्यादेश का रास्ता अख्तियार करना सरकार की मजबूरी थी. उन्होंने केंद्र की ओर से राज्यों को दी जाने वाली मदद को लेकर आश्वस्त किया.

11:09 September 14

दो सांसद कोरोना संक्रमित

लोकसभा में कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान

संसद के मानसून सत्र में शामिल हुए दो सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कोरोना के चलते संसद भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही सभी सांसदों को मास्क अनिवार्य किया गया है. 

देशव्यापी कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है.

11:06 September 14

पंजाबी भी हो जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर की चिंता

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो सितंबर 2020 को सरकार ने जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं के तौर पर पंजाबी को शामिल नहीं किया गया, जबकि हिंदी, उर्दू और डोंगरी को शामिल किया गया. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस विधेयक में पंजाबी को भी शामिल किया जाए.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर की चिंता जाहिर की. उन्होंने वित्त मंत्री से इस संबंध में सरकार का रूख भी पूछा. उन्होंने कहा कि देश इस समय आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है. प्रदेश में आर्थिक संकट को लेकर बात होनी चाहिए.

11:06 September 14

प्रश्नकाल पर बोले राजनाथ सिंह

लोकसभा में राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत से नेताओं से इस बारे में बातचीत हुई है. शून्यकाल को लेकर विपक्ष के नेताओं से पहले ही बात हुई और उन्होंने हामी भी भरी थी.  

हमें सभी का सहयोग चाहिए. सदन चार घंटे का चलेगा और मैंने अनुरोध किया है कि प्रश्नकाल न हो. आधे घंटे का एक जीरो आवर हो.

यदि किसी को प्रश्न पूछना है तो उस जीरो आवर में पूछ सकता है. 

10:33 September 14

प्रश्नकाल पर बोले अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी का बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल को हटाकर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश हो रही है. प्रश्नकाल कितना जरूरी है यह हम इस बात से समझ सकते हैं कि यह ब्रिटिश काल से चला आ रहा है. 

अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस को जरूरी बताया. ओवैसी ने बताया कि पश्नकाल बहुत जरूरी है. टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांटे का प्रमुख अंग है.  

10:27 September 14

लद्दाख मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव, छात्रों की आत्महत्याओं पर चिंता

नीट परीक्षा और आत्महत्याओं को लेकर डीएमके सांसद टीआर बालू ने जताई चिंता

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी प्रमुख के सुरेश ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया.

तमिलनाडु के डीएमके सांसद टीआर बालू ने नीट परीक्षा के आयोजन और कथित दबाव जैसी स्थितियों के कारण छात्रों की आत्महत्याओं पर चिंता जताई.

09:10 September 14

सदन ने प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि

प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा ने उन सांसदों को श्रद्धांजलि दी, जिनका निधन गत सत्र के बाद और इस सत्र की शुरुआत से पहले हुआ. सदन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. 

जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई, उनमें प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व गवर्नर लालजी टंडन, यूपी के पूर्व मंत्री कमल रानी और चेतन चौहान तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद प्रमुख थे.  

09:01 September 14

विशेष एहतियात के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू

lok sabha
मानसून सत्र में लोकसभा अध्यक्ष का शुरुआती उद्बोधन

मानसून सत्र की शुरुआत पर आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री एच. वसंत कुमार जी, विख्यात गायक पं. जसराज जी तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सभा ने देश की एकता-अखंडता की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के वीर सैनिकों व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भी नमन किया. कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले कोरोना योद्धा, डॉक्‍टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों का भी स्मरण किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'असाधारण परिस्थितियों के बीच आज से प्रारंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं व माननीय सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आग्रह है ताकि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बना सकें.'

उन्होंने कहा कि संसद देश के नागरिकों की भावनाओं, आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने को तत्पर है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'विश्वास है कि पक्ष-विपक्ष सार्थक चर्चा के माध्यम से लोकतंत्र की भावना को मजबूत बनाने व संवैधानिक मूल्यों की अभिवृद्धि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.'

08:41 September 14

संसद सत्र की शुरुआत के पहले पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी का बयान
  • सभी सांसदों को इस पहल के लिए धन्यवाद.
  • कोरोना भी है, लेकिन कर्तव्य का पालन भी करना है.
  • मानसून सत्र आज से विशेष वातावरण में शुरू हो रहा है.
  • इस सत्र में कई अहम फैसले होंगे.
  • कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में जितनी गहन चर्चा होती है, उतना सदन को, विशयवस्तु को और देश को भी बहुत लाभ होता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद वेल्यू एडिशन करेंगे.
  • कोरोना से बनी परिस्थिति में जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है उनका पालन सभी को करना है. ये भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. हमारे वैज्ञानिक जल्द से जल्द सफल हों.
  • इस सदन की एक और विशेष जिम्मेवारी है, आज जह हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर जटे हुए हैं, जज्बे के साथ, बिुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं. कुछ समय बाद बर्फवर्षा भी शुरू होगी, ऐसे में विश्वास के साथ वे मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं.

06:25 September 14

संसद का मानसून सत्र

कोरोना के मद्देनजर संसद भवन के आसपास हो रहा सैनिटाइजेशन

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक पूरे सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी. दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी होगी.

आज सत्र के पहले दिन लोकसभा की बैठक सुबह नौ बजे से एक बजे तक होगी. बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह में चार घंटे होगी और लोकसभा की बैठक शाम में होगी.

आज राज्यसभा की कार्यवाही शाम तीन बजे शुरू होगी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मौजूदा तथा पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

इसके बाद राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा जबकि लोकसभा में 'होम्यौपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020' और 'भारतीय औषधि केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020' को रखा जाएगा.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार बीएससी द्वारा तय सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है और सभी दलों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा गतिरोध मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए या नहीं इस पर विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक मंगलवार को होगी.

सूत्रों के मुताबिक सांसदों को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के बाद ही संसद परिसर में प्रवेश दिया जाएगा. मानसून सत्र की बैठक में सांसदों के बीच उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें और सांसदों के लिए बड़े डिस्प्ले वाली स्क्रीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

मानसून सत्र में सीमा पर गतिरोध, कोरोना वायरस महामारी से निपटने और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है. विपक्षी पार्टियां इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती हैं, वहीं सरकार की नजर करीब दो दर्जन विधेयकों को पारित कराने पर है.

विपक्षी दल सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले विधेयकों में से चार का विरोध कर सकते हैं. ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे.

विपक्षी दलों ने महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और लद्दाख में सीमा पर चीनी आक्रामकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है.

अधिकारियों के मुताबिक उचित दूरी का पालन करने के लिए नई व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. मसलन, सदस्यों के बैठने के लिए दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक सत्र की कार्यवाही के दौरान उच्च सदन के सदस्य दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं में बैठेंगे.

संसद सत्र से जुड़ी अन्य खबरें-

आम तौर पर दोनों सदनों में एक साथ बैठकें होती हैं लेकिन, सूत्रों का कहना है कि इस बार असाधारण परिस्थिति के कारण एक सदन सुबह के समय बैठेगा और दूसरे की कार्यवाही शाम को होगी.

भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार इस तरह की व्यवस्था होगी, जहां 60 सदस्य सदन कक्ष में बैठेंगे और 51 सदस्य राज्यसभा की दीर्घाओं में बैठेंगे. इसके अलावा बाकी 132 सदस्य लोकसभा के सदन कक्ष में बैठेंगे.

16:49 September 14

16:48 September 14

लोकसभा की कार्यवाही में 359 सदस्यों ने भाग लिया

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही में 359 सदस्यों ने भाग लिया.

16:47 September 14

मॉनसून सत्र में आयुष मंत्रालय के दो बिल सर्वसम्मति से पास 

सोमवार को लोकसभा के मॉनसून सत्र में आयुष मंत्रालय के दो बिल सर्वसम्मति से पास कर दिए गए. लोकसभा में नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी बिल 2020 और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2020 को पास कर दिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की अनुपस्थिति में दोनों बिल निचले सदन में पेश किए थे.

13:18 September 14

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक स्थगित

कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के प्रति सरकार की गंभीरता पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है. मंगलवार से लोकसभा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 9 बजे शुरू होगी.

इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर लोकसभा के पटल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण अध्यादेश का रास्ता अख्तियार करना सरकार की मजबूरी थी. उन्होंने केंद्र की ओर से राज्यों को दी जाने वाली मदद को लेकर आश्वस्त किया.

11:09 September 14

दो सांसद कोरोना संक्रमित

लोकसभा में कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान

संसद के मानसून सत्र में शामिल हुए दो सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कोरोना के चलते संसद भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही सभी सांसदों को मास्क अनिवार्य किया गया है. 

देशव्यापी कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है.

11:06 September 14

पंजाबी भी हो जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर की चिंता

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो सितंबर 2020 को सरकार ने जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं के तौर पर पंजाबी को शामिल नहीं किया गया, जबकि हिंदी, उर्दू और डोंगरी को शामिल किया गया. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस विधेयक में पंजाबी को भी शामिल किया जाए.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर की चिंता जाहिर की. उन्होंने वित्त मंत्री से इस संबंध में सरकार का रूख भी पूछा. उन्होंने कहा कि देश इस समय आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है. प्रदेश में आर्थिक संकट को लेकर बात होनी चाहिए.

11:06 September 14

प्रश्नकाल पर बोले राजनाथ सिंह

लोकसभा में राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत से नेताओं से इस बारे में बातचीत हुई है. शून्यकाल को लेकर विपक्ष के नेताओं से पहले ही बात हुई और उन्होंने हामी भी भरी थी.  

हमें सभी का सहयोग चाहिए. सदन चार घंटे का चलेगा और मैंने अनुरोध किया है कि प्रश्नकाल न हो. आधे घंटे का एक जीरो आवर हो.

यदि किसी को प्रश्न पूछना है तो उस जीरो आवर में पूछ सकता है. 

10:33 September 14

प्रश्नकाल पर बोले अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी का बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल को हटाकर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश हो रही है. प्रश्नकाल कितना जरूरी है यह हम इस बात से समझ सकते हैं कि यह ब्रिटिश काल से चला आ रहा है. 

अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस को जरूरी बताया. ओवैसी ने बताया कि पश्नकाल बहुत जरूरी है. टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांटे का प्रमुख अंग है.  

10:27 September 14

लद्दाख मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव, छात्रों की आत्महत्याओं पर चिंता

नीट परीक्षा और आत्महत्याओं को लेकर डीएमके सांसद टीआर बालू ने जताई चिंता

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी प्रमुख के सुरेश ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया.

तमिलनाडु के डीएमके सांसद टीआर बालू ने नीट परीक्षा के आयोजन और कथित दबाव जैसी स्थितियों के कारण छात्रों की आत्महत्याओं पर चिंता जताई.

09:10 September 14

सदन ने प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि

प्रणब दा को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा ने उन सांसदों को श्रद्धांजलि दी, जिनका निधन गत सत्र के बाद और इस सत्र की शुरुआत से पहले हुआ. सदन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. 

जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई, उनमें प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व गवर्नर लालजी टंडन, यूपी के पूर्व मंत्री कमल रानी और चेतन चौहान तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद प्रमुख थे.  

09:01 September 14

विशेष एहतियात के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू

lok sabha
मानसून सत्र में लोकसभा अध्यक्ष का शुरुआती उद्बोधन

मानसून सत्र की शुरुआत पर आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री एच. वसंत कुमार जी, विख्यात गायक पं. जसराज जी तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सभा ने देश की एकता-अखंडता की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के वीर सैनिकों व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भी नमन किया. कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले कोरोना योद्धा, डॉक्‍टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों का भी स्मरण किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'असाधारण परिस्थितियों के बीच आज से प्रारंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं व माननीय सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आग्रह है ताकि हम लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बना सकें.'

उन्होंने कहा कि संसद देश के नागरिकों की भावनाओं, आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने को तत्पर है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'विश्वास है कि पक्ष-विपक्ष सार्थक चर्चा के माध्यम से लोकतंत्र की भावना को मजबूत बनाने व संवैधानिक मूल्यों की अभिवृद्धि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.'

08:41 September 14

संसद सत्र की शुरुआत के पहले पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी का बयान
  • सभी सांसदों को इस पहल के लिए धन्यवाद.
  • कोरोना भी है, लेकिन कर्तव्य का पालन भी करना है.
  • मानसून सत्र आज से विशेष वातावरण में शुरू हो रहा है.
  • इस सत्र में कई अहम फैसले होंगे.
  • कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में जितनी गहन चर्चा होती है, उतना सदन को, विशयवस्तु को और देश को भी बहुत लाभ होता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद वेल्यू एडिशन करेंगे.
  • कोरोना से बनी परिस्थिति में जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है उनका पालन सभी को करना है. ये भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. हमारे वैज्ञानिक जल्द से जल्द सफल हों.
  • इस सदन की एक और विशेष जिम्मेवारी है, आज जह हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर जटे हुए हैं, जज्बे के साथ, बिुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं. कुछ समय बाद बर्फवर्षा भी शुरू होगी, ऐसे में विश्वास के साथ वे मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं.

06:25 September 14

संसद का मानसून सत्र

कोरोना के मद्देनजर संसद भवन के आसपास हो रहा सैनिटाइजेशन

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक पूरे सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी. दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी होगी.

आज सत्र के पहले दिन लोकसभा की बैठक सुबह नौ बजे से एक बजे तक होगी. बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह में चार घंटे होगी और लोकसभा की बैठक शाम में होगी.

आज राज्यसभा की कार्यवाही शाम तीन बजे शुरू होगी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मौजूदा तथा पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

इसके बाद राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा जबकि लोकसभा में 'होम्यौपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020' और 'भारतीय औषधि केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020' को रखा जाएगा.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार बीएससी द्वारा तय सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है और सभी दलों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा गतिरोध मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए या नहीं इस पर विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक मंगलवार को होगी.

सूत्रों के मुताबिक सांसदों को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के बाद ही संसद परिसर में प्रवेश दिया जाएगा. मानसून सत्र की बैठक में सांसदों के बीच उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें और सांसदों के लिए बड़े डिस्प्ले वाली स्क्रीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

मानसून सत्र में सीमा पर गतिरोध, कोरोना वायरस महामारी से निपटने और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है. विपक्षी पार्टियां इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती हैं, वहीं सरकार की नजर करीब दो दर्जन विधेयकों को पारित कराने पर है.

विपक्षी दल सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले विधेयकों में से चार का विरोध कर सकते हैं. ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे.

विपक्षी दलों ने महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और लद्दाख में सीमा पर चीनी आक्रामकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है.

अधिकारियों के मुताबिक उचित दूरी का पालन करने के लिए नई व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. मसलन, सदस्यों के बैठने के लिए दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक सत्र की कार्यवाही के दौरान उच्च सदन के सदस्य दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं में बैठेंगे.

संसद सत्र से जुड़ी अन्य खबरें-

आम तौर पर दोनों सदनों में एक साथ बैठकें होती हैं लेकिन, सूत्रों का कहना है कि इस बार असाधारण परिस्थिति के कारण एक सदन सुबह के समय बैठेगा और दूसरे की कार्यवाही शाम को होगी.

भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार इस तरह की व्यवस्था होगी, जहां 60 सदस्य सदन कक्ष में बैठेंगे और 51 सदस्य राज्यसभा की दीर्घाओं में बैठेंगे. इसके अलावा बाकी 132 सदस्य लोकसभा के सदन कक्ष में बैठेंगे.

Last Updated : Sep 14, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.