ETV Bharat / bharat

बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत - आंधी तूफान बिहार में

बिहार और उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच वज्रपात का कहर जारी है. दोनों राज्यों में अब तक आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से 83 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है.

thunderstorms in Bihar
बिहार में वज्रपात
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 3:23 AM IST

पटना/लखनऊ : बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान राज्यों में वज्रपात का भी कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक बिहार में बिजली गिरने और आंधी-तूफान से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. . वहीं उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार राज्य में वज्रपात का कहर :

  • गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 की मौत ठनका गिरने से हुई है.
  • सीवान में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई है.
  • किशनगंज के कोचाधामन थाना के बलिया गांव में बुधवार सुबह ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो भाईयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • मोतिहारी के बेलवतिया गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.
  • बेतिया के नरकटियागंजके शिकारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई.
  • रोहतास के करगहर निमडीहरा में भी वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. झुलसे लोगों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
  • अररिया के नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के खोपड़ीया में ठनका गिरने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई.
  • खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर पांच बच्चे वज्रपात से झुलस गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. वहीं, मेदनी नगर में एक महिला की मौत की सूचना है. जबकि कैथी में एक ही जगह पर 13 और चौथम में दो बकरियों की मौत हुई है.
  • बांका के रजौन और सुईया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
  • मधुबनी के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में भी खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि बिरौली गांव में एक अन्य व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गई.
  • भागलपुर के नवगछिया और नाथनगर में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
  • किशनगंज में भी वज्रपात से एक मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोग मरे

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली के गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, उन्नाव, प्रयागराज तथा बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं. ज्ञातव्य है कि गुरुवार को आकाशीय बिजली से देवरिया में नौ, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. बाराबंकी में दो अंबेडकरनगर में तीन और प्रयागराज में छह लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हुई है. वहीं आकाशीय बिजली से देवरिया में छह, बाराबंकी तथा सुल्तानपुर में दो-दो, प्रयागराज तथा अमेठी में एक- एक व्यक्ति के घायल हुए हैं.

राज्यपाल ने जताया शोक

आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में हुई जनहानि पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. राज्यपाल ने दुखी परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है.

पटना/लखनऊ : बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान राज्यों में वज्रपात का भी कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक बिहार में बिजली गिरने और आंधी-तूफान से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. . वहीं उत्तर प्रदेश में 25 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार राज्य में वज्रपात का कहर :

  • गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 की मौत ठनका गिरने से हुई है.
  • सीवान में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई है.
  • किशनगंज के कोचाधामन थाना के बलिया गांव में बुधवार सुबह ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो भाईयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • मोतिहारी के बेलवतिया गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.
  • बेतिया के नरकटियागंजके शिकारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई.
  • रोहतास के करगहर निमडीहरा में भी वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. झुलसे लोगों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
  • अररिया के नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के खोपड़ीया में ठनका गिरने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत गई.
  • खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर पांच बच्चे वज्रपात से झुलस गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. वहीं, मेदनी नगर में एक महिला की मौत की सूचना है. जबकि कैथी में एक ही जगह पर 13 और चौथम में दो बकरियों की मौत हुई है.
  • बांका के रजौन और सुईया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
  • मधुबनी के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में भी खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि बिरौली गांव में एक अन्य व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हो गई.
  • भागलपुर के नवगछिया और नाथनगर में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.
  • किशनगंज में भी वज्रपात से एक मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोग मरे

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली के गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, उन्नाव, प्रयागराज तथा बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं. ज्ञातव्य है कि गुरुवार को आकाशीय बिजली से देवरिया में नौ, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. बाराबंकी में दो अंबेडकरनगर में तीन और प्रयागराज में छह लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हुई है. वहीं आकाशीय बिजली से देवरिया में छह, बाराबंकी तथा सुल्तानपुर में दो-दो, प्रयागराज तथा अमेठी में एक- एक व्यक्ति के घायल हुए हैं.

राज्यपाल ने जताया शोक

आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में हुई जनहानि पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. राज्यपाल ने दुखी परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 3:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.