ETV Bharat / bharat

किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों पर संसद में चर्चा हो रही है.

j p nadda address media
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने किसानों को लेकर सरकार के फैसलों की जानकारी दी. जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों और मजदूरों के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए सरकार तीन बिल लाई है. निवेश बढ़ाने पर सरकार का जोर दे रही है. कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए यह तीनों बिल अहम हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि ये बिल बहुत दूरदर्शी हैं और संसद में अधिनियम के रूप में पारित होने की प्रक्रिया में हैं. ये बिल किसानों की उपज के मूल्य में तेजी से वृद्धि करेगा. ये बिल कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने में भी मदद करेंगे. नड्डा ने कहा कि तीनों बिलों पर संसद में चर्चा हो रही है. सरकार किसानों को सही मूल्य की जानकारी देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान अब अनाज मंडी से बाहर भी फसल बेच सकते हैं. क्वालिटी मंजूरी के बाद उसी दिन दाम मिलेगा.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रमुख प्रमुख जेपी नड्डा

पढ़ें: हिमाचल : 10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ अटल टनल, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए नड्डा ने कहा कि उनका काम केवल राजनीति करना है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी इन बिलों का विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी का दोहरा चेहरा है, ये हमेशा हर चीज में इनका काम राजनीति करना है. कांग्रेस को सिवाय राजनीति के और कुछ नहीं आता है.

गौरतलब है कि आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को कल लोकसभा ने मंजूरी दे दी. यह बिल अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्‍याज आलू को आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची से हटाने का प्रावधान करता है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने आज प्रेस वार्ता की. उन्होंने किसानों को लेकर सरकार के फैसलों की जानकारी दी. जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों और मजदूरों के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए सरकार तीन बिल लाई है. निवेश बढ़ाने पर सरकार का जोर दे रही है. कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए यह तीनों बिल अहम हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि ये बिल बहुत दूरदर्शी हैं और संसद में अधिनियम के रूप में पारित होने की प्रक्रिया में हैं. ये बिल किसानों की उपज के मूल्य में तेजी से वृद्धि करेगा. ये बिल कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने में भी मदद करेंगे. नड्डा ने कहा कि तीनों बिलों पर संसद में चर्चा हो रही है. सरकार किसानों को सही मूल्य की जानकारी देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान अब अनाज मंडी से बाहर भी फसल बेच सकते हैं. क्वालिटी मंजूरी के बाद उसी दिन दाम मिलेगा.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रमुख प्रमुख जेपी नड्डा

पढ़ें: हिमाचल : 10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ अटल टनल, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए नड्डा ने कहा कि उनका काम केवल राजनीति करना है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी इन बिलों का विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी का दोहरा चेहरा है, ये हमेशा हर चीज में इनका काम राजनीति करना है. कांग्रेस को सिवाय राजनीति के और कुछ नहीं आता है.

गौरतलब है कि आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को कल लोकसभा ने मंजूरी दे दी. यह बिल अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्‍याज आलू को आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची से हटाने का प्रावधान करता है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.