ETV Bharat / bharat

दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है भारत की स्थिति - कोरोना स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसद से भी कम है. क्या है भारत की सफलता की असली वजह और भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

harsh vardhan
हर्षवर्धन
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:23 PM IST

Updated : May 11, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसद से भी कम है. क्या है भारत की सफलता की असली वजह और भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

सवाल : यह हम सभी के लिए कठिन समय है. हर कोई जानना चाहता है कि देश की क्या स्थिति है? क्या सरकार आश्वस्त है कि स्थिति नियंत्रण में है?

जवाब : यह पूरी दुनिया के लिए कठिन समय है. मैंने चार से पांच दशक में कभी भी स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर इस तरह का सक्रिय जुड़ाव नहीं देखा है. जहां तक भारत की बात है, तो चीन से शुरू हुए इस वायरस के खिलाफ कदम उठाने वालों में हमने सबसे अधिक तत्परता दिखाई.

सात जनवरी को चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी. उसके अनुसार यह निमोनिया का कारण बना हुआ था. उसके बाद हमने 24 घंटे से भी कम समय में विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई. हमारी प्रतिक्रिया त्वरित थी.

डॉ हर्षवर्धन से विशेष बातचीत

अगले 10 से 14 दिन में हमने सभी राज्यों के लिए एक एडवायजरी तैयारी की. 18 जनवरी को हमने चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के साथ-साथ समुदाय स्तर पर भी निगरानी शुरू कर दी थी.

पिछले तीन माह में हमने इस महामारी के खिलाफ कई एहतियाती कदम उठाए. पीएम की प्रत्यक्ष निगरानी में मंत्रियों के समूह ने काम करना शुरू कर दिया. 20 लाख लोगों की स्क्रीनिंग और 10 लाख लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया.

हमने जनता कर्फ्यू जैसे नए तरीकों और लॉकडाउन के साहसिक निर्णय के साथ इसका पालन किया. दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में भारत काफी अच्छी जगह पर है. पूरी दुनिया हमें देख रही है. भारत में मृत्यु दर कम है. हमारा रिकवरी रेट 30 फीसद से अधिक है.

चार महीने के अंदर हमने रोजाना 95 हजार लोगों का परीक्षण किया. इसके साथ ही 450 से ज्यादा प्रयोगशालाओं का विस्तार किया है. हमारी रणनीति और सफलता को लेकर सब कुछ साफ है.

सवाल : कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, क्या जांच केंद्रों में जांच वृद्धि के साथ-साथ मामलों की संख्या बढ़ रही है?

जवाब : कोरोना के मामलों में कोई उल्लेखनीय तेजी नहीं आई है. आंकड़ों का ग्राफ स्थिर ही नजर आ रहा है. इसके अलावा हमने पिछले 24 घंटों में देश में 85 हजार लोगों की जांच की है. जब हमने परीक्षण शुरू किया, तो एक दिन में दो हजार लोगों की जांच किया करते थे.

हम सीवियर रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन (एसएआरआई) और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) पर भी नजर बनाए हुए हैं. राज्य भी हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं.

देश में पिछले तीन माह में लगभग 50 हजार से 60 हजार मामले सामने आए हैं. बाकी देशों में लाखों की संख्या में मामले हैं. हमारी मृत्यु दर लगभग तीन प्रतिशत है, जबकि इसका वैश्विक औसत लगभग सात से साढ़े सात प्रतिशत है. जांच की संख्या तेज होने से मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

सवाल : जांच केंद्रों के संबंध में सरकार की क्या योजना है? इस महीने के अंत तक आप कितने परीक्षण केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं? भारत की वर्तमान परीक्षण रणनीति के पीछे तर्क क्या है और यह किस तरह से पर्याप्त है?

जवाब : पहले हम वायरोलॉजी परीक्षण के लिए सैंपल को अमेरिका भेजते थे. जब हमें वायरस के पहले मामले की जानकारी मिली थी, तो उस समय हमारे पास सिर्फ एक लैब थी. अब मई के दूसरे हफ्ते में हमने पूरे देश में 472 लैब में सुविधाओं का विस्तार किया है. इनमें से 275 लैब सरकारी सेक्टर से हैं.

95000 जांच की प्रक्रियाओं को विकसित किया गया है. यह रणनीति आईसीएमआर द्वारा निर्देशित विशेषज्ञों के एक समूह की सलाह पर आधारित है. किसका परीक्षण किया जाना है, इस पर स्पष्ट सलाह और दिशानिर्देश है.

जांच की नीतियों को प्रोफेशनल्स की सलाह के साथ ही तैयार किया गया है. हमारी जांच की क्षमता की वजह से ही हम इस समस्या का निदान करने में सक्षम हुए हैं. हम उन जगहों की समस्याओं को भी खत्म करने में कारगर हो सकते हैं, जो हॉटस्पॉट, गैर-हॉटस्पॉट और अप्रभावित जिले हैं.

सवाल : केंद्र सरकार या स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की तुलना में कुछ राज्यों द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों में काफी अंतर है?

जवाब : कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कोई विसंगति नहीं है. इसकी प्रक्रिया संदिग्ध की पहचान से शुरू होकर उसकी जांच रिपोर्ट तक जाती है. इस रिपोर्ट को आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को भेज दिया जाता है.

अंत में स्वास्थ्य मंत्रालय में सभी स्रोतों से आए डेटा को एकत्र किया जाता है. यह पूरी प्रक्रिया बहुत गतिशील होती है इसलिए अलग-अलग पोर्टल पर संख्या भिन्न हो जाती है. हालांकि जब सरकार सारा डेटा एकत्रित करती है, तो उसमें कोई विसंगति नहीं होती है. कोई डेटा भिन्न नहीं होता, सब कुछ पूरी तरह से पारदर्शी है.

सवाल : वर्तमान में कितने हॉट-स्पॉट ऐसे हैं, जिन पर सरकार का ध्यान केंद्रित है?

जवाब : पूरे देश को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है. देशभर में लगभग 130 जिले हॉटस्पॉट हैं. 284 जिले हॉटस्पॉट नहीं हैं और 319 से ज्यादा जिले प्रभावित नहीं हैं. हॉटस्पॉट में छोटे-बड़े क्लस्टर के आधार पर रणनीति बनाई जाती है. कंटेन्मेंट जोन के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसमें घर-घर सर्वे भी शामिल है.

विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्थानीय टीम, रैपिड रिस्पांस टीम, निगरानी टीम, मेडिकल कॉलेज और केंद्र सरकार की टीम इन हॉटस्पॉट में एक साथ काम करती है. ऐसी जगहों को लेकर बनाई जाने वाली रणनीति और रणनीति के कार्यान्वयन पर सरकार स्पष्ट है.

सवाल : ऐसे कितने राज्य हैं, जो केंद्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के कार्यान्वयन में सहयोग कर रहे हैं? इसे लेकर क्या चुनौतियां हैं?

जवाब : राज्य समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं. सरकार नियमित रूप से सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात कर रही है. सरकार उनकी सहायता करने की कोशिश कर रही है. जैसे पीपीई किट, एन 95 मास्क, वेंटिलेटर, दवाओं की आपूर्ति, प्रयोगशालाओं को स्थापित करने और बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ सलाह देकर सरकार राज्यों की मदद कर रही है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सरकार विशेषज्ञों की टीम और निगरानी टीम भेज रही है. सरकार देश में स्वास्थ्य प्रणालियों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही है.

बड़े शहरों में बड़ी झुग्गियां, विदेशी यात्रियों की बड़ी आमद, विशाल समूह जहां सामाजिक दूरी और लॉकडाउन पूरी तरह लागू नहीं किया जा सकता. प्रवासी मजदूरों, तबलीगी जमात और अब विदेश से आने वाले लोगों को संभालना चुनौती है.

सवाल : हाल ही में रैपिड टेस्ट किट की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद सरकार ने अस्पतालों में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया. अब रैपिड टेस्ट किट का क्या विकल्प है? क्या देश में परीक्षण किटों की आपूर्ति और मांग में कोई अंतर है?

जवाब : जहां तक कोरोना के परीक्षण का सवाल है, तो सरकार के पास अब आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट है. जब एंटीबॉडी परीक्षण की वकालत की गई, तो सरकार ने निगरानी और महामारी विज्ञान के उद्देश्यों के लिए इसका लाभ देने के बारे में भी सोचा.

सरकार ने सबसे तीव्र गति से किट को खरीदने की कोशिश की और जब सरकार ने पाया कि यह किट अप्रभावी साबित हो रहे हैं, तो हमने तत्काल इन किटों का उपयोग करना बंद कर दिया. अब वर्तमान स्थिति ऐसी है कि हम स्वदेशी परीक्षण किट विकसित करने की प्रक्रिया में हैं.

आईसीएमआर ने एलिसा परीक्षण किट भी विकसित किया है, जो एंटीबॉडी परीक्षण किट का विकल्प या पूरक साबित हो सकता है.

सवाल : लॉकडाउन 3.0 के बाद अधिकांश प्रवासी श्रमिक और छात्र अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार की क्या रणनीति है?

जवाब : गृहमंत्रालय ने अपना कार्य किया और छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को उनके संबंधित गृह राज्यों में सुचारू रूप से स्थानांतरित करने के बारे में एक व्यापक दिशानिर्देश जारी किया गया है. इसके तहत लाखों लागों की आवाजाही शामिल है. राज्यों को इससे दिक्कतें होंगी, लेकिन यदि हम विवेकपूर्ण और सटीक तरीके से कार्य करते हैं, तो हम चुनौती से निबट सकते हैं.

सवाल : देशभर के डॉक्टर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी से चिंतित हैं. क्या मंत्रालय की पीपीई आपूर्ति बढ़ाने की योजना है?

जवाब : कोरोना से मामले जब आने शुरू हुए थे, तो हमारे पास पीपीई किट की कमी थी, लेकिन अब 100 से अधिक प्रमाणित निर्माता एक दिन में तीन लाख पीपीई किट बना रहे हैं. यह सभी मेक इन इंडिया से जुड़े हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि इन पीपीई किटों को स्टोर करना मुश्किल हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि अब यह कोई मुद्दा रह गया है.

सवाल : निजी लैबों के अलावा, क्या सरकार की निजी स्वास्थ्य क्षेत्रों को कोरोना से जंग में शामिल करने की योजना है?

जवाब : कोरोना के पहले चरण के दौरान मैंने निजी डॉक्टरों और निजी अस्पतालों के संघ को बुलाया और उनसे सरकार की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

मैं निजी क्षेत्रों से अपील करना चाहूंगा कि संकट के इस क्षण में उनके पास भी पेशेवर, सामाजिक जिम्मेदारी हो. निजी अस्पतालों को फिलहाल अपनी भूमिका का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

सवाल : सरकार कोरोना के प्रकोप को कम करने में कितनी सक्षम है? आप देश को क्या संदेश देना चाहेंगे?

जवाब : वायरस आते रहेंगे और किसी न किसी रूप में मानवता को प्रभावित करते रहेंगे. केवल दो वायरस हैं, जो पूरी तरह से विकिरणित हो चुके हैं. चेचक और पोलियो (कम से कम दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र से).

सरकार का प्रयास वर्तमान कोरोना हमले को संभालना है और भविष्य में अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ की सफाई, हाईजीन और मास्क का उपयोग करते हैं, तो यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने में मदद करेगा और इस प्रकार कुशल तरीके से कई और बीमारियों से निबटने में मदद मिल सकती है.

एक बार लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के बाद हमें अपनी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए सकारात्मक योगदान देना होगा.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसद से भी कम है. क्या है भारत की सफलता की असली वजह और भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

सवाल : यह हम सभी के लिए कठिन समय है. हर कोई जानना चाहता है कि देश की क्या स्थिति है? क्या सरकार आश्वस्त है कि स्थिति नियंत्रण में है?

जवाब : यह पूरी दुनिया के लिए कठिन समय है. मैंने चार से पांच दशक में कभी भी स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर इस तरह का सक्रिय जुड़ाव नहीं देखा है. जहां तक भारत की बात है, तो चीन से शुरू हुए इस वायरस के खिलाफ कदम उठाने वालों में हमने सबसे अधिक तत्परता दिखाई.

सात जनवरी को चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी. उसके अनुसार यह निमोनिया का कारण बना हुआ था. उसके बाद हमने 24 घंटे से भी कम समय में विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई. हमारी प्रतिक्रिया त्वरित थी.

डॉ हर्षवर्धन से विशेष बातचीत

अगले 10 से 14 दिन में हमने सभी राज्यों के लिए एक एडवायजरी तैयारी की. 18 जनवरी को हमने चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के साथ-साथ समुदाय स्तर पर भी निगरानी शुरू कर दी थी.

पिछले तीन माह में हमने इस महामारी के खिलाफ कई एहतियाती कदम उठाए. पीएम की प्रत्यक्ष निगरानी में मंत्रियों के समूह ने काम करना शुरू कर दिया. 20 लाख लोगों की स्क्रीनिंग और 10 लाख लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया.

हमने जनता कर्फ्यू जैसे नए तरीकों और लॉकडाउन के साहसिक निर्णय के साथ इसका पालन किया. दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में भारत काफी अच्छी जगह पर है. पूरी दुनिया हमें देख रही है. भारत में मृत्यु दर कम है. हमारा रिकवरी रेट 30 फीसद से अधिक है.

चार महीने के अंदर हमने रोजाना 95 हजार लोगों का परीक्षण किया. इसके साथ ही 450 से ज्यादा प्रयोगशालाओं का विस्तार किया है. हमारी रणनीति और सफलता को लेकर सब कुछ साफ है.

सवाल : कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, क्या जांच केंद्रों में जांच वृद्धि के साथ-साथ मामलों की संख्या बढ़ रही है?

जवाब : कोरोना के मामलों में कोई उल्लेखनीय तेजी नहीं आई है. आंकड़ों का ग्राफ स्थिर ही नजर आ रहा है. इसके अलावा हमने पिछले 24 घंटों में देश में 85 हजार लोगों की जांच की है. जब हमने परीक्षण शुरू किया, तो एक दिन में दो हजार लोगों की जांच किया करते थे.

हम सीवियर रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन (एसएआरआई) और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) पर भी नजर बनाए हुए हैं. राज्य भी हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं.

देश में पिछले तीन माह में लगभग 50 हजार से 60 हजार मामले सामने आए हैं. बाकी देशों में लाखों की संख्या में मामले हैं. हमारी मृत्यु दर लगभग तीन प्रतिशत है, जबकि इसका वैश्विक औसत लगभग सात से साढ़े सात प्रतिशत है. जांच की संख्या तेज होने से मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

सवाल : जांच केंद्रों के संबंध में सरकार की क्या योजना है? इस महीने के अंत तक आप कितने परीक्षण केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं? भारत की वर्तमान परीक्षण रणनीति के पीछे तर्क क्या है और यह किस तरह से पर्याप्त है?

जवाब : पहले हम वायरोलॉजी परीक्षण के लिए सैंपल को अमेरिका भेजते थे. जब हमें वायरस के पहले मामले की जानकारी मिली थी, तो उस समय हमारे पास सिर्फ एक लैब थी. अब मई के दूसरे हफ्ते में हमने पूरे देश में 472 लैब में सुविधाओं का विस्तार किया है. इनमें से 275 लैब सरकारी सेक्टर से हैं.

95000 जांच की प्रक्रियाओं को विकसित किया गया है. यह रणनीति आईसीएमआर द्वारा निर्देशित विशेषज्ञों के एक समूह की सलाह पर आधारित है. किसका परीक्षण किया जाना है, इस पर स्पष्ट सलाह और दिशानिर्देश है.

जांच की नीतियों को प्रोफेशनल्स की सलाह के साथ ही तैयार किया गया है. हमारी जांच की क्षमता की वजह से ही हम इस समस्या का निदान करने में सक्षम हुए हैं. हम उन जगहों की समस्याओं को भी खत्म करने में कारगर हो सकते हैं, जो हॉटस्पॉट, गैर-हॉटस्पॉट और अप्रभावित जिले हैं.

सवाल : केंद्र सरकार या स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की तुलना में कुछ राज्यों द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों में काफी अंतर है?

जवाब : कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कोई विसंगति नहीं है. इसकी प्रक्रिया संदिग्ध की पहचान से शुरू होकर उसकी जांच रिपोर्ट तक जाती है. इस रिपोर्ट को आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को भेज दिया जाता है.

अंत में स्वास्थ्य मंत्रालय में सभी स्रोतों से आए डेटा को एकत्र किया जाता है. यह पूरी प्रक्रिया बहुत गतिशील होती है इसलिए अलग-अलग पोर्टल पर संख्या भिन्न हो जाती है. हालांकि जब सरकार सारा डेटा एकत्रित करती है, तो उसमें कोई विसंगति नहीं होती है. कोई डेटा भिन्न नहीं होता, सब कुछ पूरी तरह से पारदर्शी है.

सवाल : वर्तमान में कितने हॉट-स्पॉट ऐसे हैं, जिन पर सरकार का ध्यान केंद्रित है?

जवाब : पूरे देश को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है. देशभर में लगभग 130 जिले हॉटस्पॉट हैं. 284 जिले हॉटस्पॉट नहीं हैं और 319 से ज्यादा जिले प्रभावित नहीं हैं. हॉटस्पॉट में छोटे-बड़े क्लस्टर के आधार पर रणनीति बनाई जाती है. कंटेन्मेंट जोन के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसमें घर-घर सर्वे भी शामिल है.

विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्थानीय टीम, रैपिड रिस्पांस टीम, निगरानी टीम, मेडिकल कॉलेज और केंद्र सरकार की टीम इन हॉटस्पॉट में एक साथ काम करती है. ऐसी जगहों को लेकर बनाई जाने वाली रणनीति और रणनीति के कार्यान्वयन पर सरकार स्पष्ट है.

सवाल : ऐसे कितने राज्य हैं, जो केंद्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के कार्यान्वयन में सहयोग कर रहे हैं? इसे लेकर क्या चुनौतियां हैं?

जवाब : राज्य समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं. सरकार नियमित रूप से सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात कर रही है. सरकार उनकी सहायता करने की कोशिश कर रही है. जैसे पीपीई किट, एन 95 मास्क, वेंटिलेटर, दवाओं की आपूर्ति, प्रयोगशालाओं को स्थापित करने और बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ सलाह देकर सरकार राज्यों की मदद कर रही है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सरकार विशेषज्ञों की टीम और निगरानी टीम भेज रही है. सरकार देश में स्वास्थ्य प्रणालियों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही है.

बड़े शहरों में बड़ी झुग्गियां, विदेशी यात्रियों की बड़ी आमद, विशाल समूह जहां सामाजिक दूरी और लॉकडाउन पूरी तरह लागू नहीं किया जा सकता. प्रवासी मजदूरों, तबलीगी जमात और अब विदेश से आने वाले लोगों को संभालना चुनौती है.

सवाल : हाल ही में रैपिड टेस्ट किट की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद सरकार ने अस्पतालों में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया. अब रैपिड टेस्ट किट का क्या विकल्प है? क्या देश में परीक्षण किटों की आपूर्ति और मांग में कोई अंतर है?

जवाब : जहां तक कोरोना के परीक्षण का सवाल है, तो सरकार के पास अब आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट है. जब एंटीबॉडी परीक्षण की वकालत की गई, तो सरकार ने निगरानी और महामारी विज्ञान के उद्देश्यों के लिए इसका लाभ देने के बारे में भी सोचा.

सरकार ने सबसे तीव्र गति से किट को खरीदने की कोशिश की और जब सरकार ने पाया कि यह किट अप्रभावी साबित हो रहे हैं, तो हमने तत्काल इन किटों का उपयोग करना बंद कर दिया. अब वर्तमान स्थिति ऐसी है कि हम स्वदेशी परीक्षण किट विकसित करने की प्रक्रिया में हैं.

आईसीएमआर ने एलिसा परीक्षण किट भी विकसित किया है, जो एंटीबॉडी परीक्षण किट का विकल्प या पूरक साबित हो सकता है.

सवाल : लॉकडाउन 3.0 के बाद अधिकांश प्रवासी श्रमिक और छात्र अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार की क्या रणनीति है?

जवाब : गृहमंत्रालय ने अपना कार्य किया और छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को उनके संबंधित गृह राज्यों में सुचारू रूप से स्थानांतरित करने के बारे में एक व्यापक दिशानिर्देश जारी किया गया है. इसके तहत लाखों लागों की आवाजाही शामिल है. राज्यों को इससे दिक्कतें होंगी, लेकिन यदि हम विवेकपूर्ण और सटीक तरीके से कार्य करते हैं, तो हम चुनौती से निबट सकते हैं.

सवाल : देशभर के डॉक्टर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी से चिंतित हैं. क्या मंत्रालय की पीपीई आपूर्ति बढ़ाने की योजना है?

जवाब : कोरोना से मामले जब आने शुरू हुए थे, तो हमारे पास पीपीई किट की कमी थी, लेकिन अब 100 से अधिक प्रमाणित निर्माता एक दिन में तीन लाख पीपीई किट बना रहे हैं. यह सभी मेक इन इंडिया से जुड़े हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि इन पीपीई किटों को स्टोर करना मुश्किल हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि अब यह कोई मुद्दा रह गया है.

सवाल : निजी लैबों के अलावा, क्या सरकार की निजी स्वास्थ्य क्षेत्रों को कोरोना से जंग में शामिल करने की योजना है?

जवाब : कोरोना के पहले चरण के दौरान मैंने निजी डॉक्टरों और निजी अस्पतालों के संघ को बुलाया और उनसे सरकार की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

मैं निजी क्षेत्रों से अपील करना चाहूंगा कि संकट के इस क्षण में उनके पास भी पेशेवर, सामाजिक जिम्मेदारी हो. निजी अस्पतालों को फिलहाल अपनी भूमिका का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

सवाल : सरकार कोरोना के प्रकोप को कम करने में कितनी सक्षम है? आप देश को क्या संदेश देना चाहेंगे?

जवाब : वायरस आते रहेंगे और किसी न किसी रूप में मानवता को प्रभावित करते रहेंगे. केवल दो वायरस हैं, जो पूरी तरह से विकिरणित हो चुके हैं. चेचक और पोलियो (कम से कम दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र से).

सरकार का प्रयास वर्तमान कोरोना हमले को संभालना है और भविष्य में अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ की सफाई, हाईजीन और मास्क का उपयोग करते हैं, तो यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने में मदद करेगा और इस प्रकार कुशल तरीके से कई और बीमारियों से निबटने में मदद मिल सकती है.

एक बार लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के बाद हमें अपनी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए सकारात्मक योगदान देना होगा.

Last Updated : May 11, 2020, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.