ETV Bharat / bharat

मुंबई : अस्पताल में शवों के पास मरीज का इलाज, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल के बेडों पर लोगों के शव पड़े हैं और उनके बीच ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के डीन ने इस मामले में सफाई देते हुई कहा है कि परिवार के लोग शव नहीं ले जा रहे हैं. इसलिए शव अस्पताल में ही रखे हैं. पढें पूरी खबर...

सायन हॉस्पिटल में शव के पास मरीज का इलाज,
सायन हॉस्पिटल में शव के पास मरीज का इलाज,
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:43 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:11 PM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार इससे निबटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं 650 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुंबई के सायना अस्पताल का है. वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड में मरीजों के बीच कोरोना से मरने वाले लोगों के शव रखे गए हैं. इस मामले पर अस्पताल के डीन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार शवों को ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं. इसलिए हमने उन्हें वहां रखा था.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मरीजों के बीच में काले प्लास्टिक के बैगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव भी वार्ड के बेडों पर रखे हैं. कुछ शवों को कपड़ों से तो कुछ कंबल से ढका गया है.

घटनास्थल का वीडियो.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लापरवाही को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. भाजपा नेता नीतीश राणे ने भी वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'सायन अस्पताल में शवों के साथ मरीज भी सो रहे हैं. यह अति है. यह कैसे प्रशासन है. बहुत ही शर्मनाक बात है.'

इस मामले में अस्पताल के डीन ने स्वीकार किया है कि यह वीडियो उनके अस्पताल का है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार शवों को ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं इसलिए हमने उन्हें वहां रखा था.

बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
डीन के जवाब पर नीतीश राणे ने कहा, 'इस जवाब के बाद मुंबईवासी बीएमसी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में हालात ऐसे हैं. क्या यह मेडिकल इमरजेंसी है!'

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार इससे निबटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं 650 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुंबई के सायना अस्पताल का है. वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड में मरीजों के बीच कोरोना से मरने वाले लोगों के शव रखे गए हैं. इस मामले पर अस्पताल के डीन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार शवों को ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं. इसलिए हमने उन्हें वहां रखा था.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मरीजों के बीच में काले प्लास्टिक के बैगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव भी वार्ड के बेडों पर रखे हैं. कुछ शवों को कपड़ों से तो कुछ कंबल से ढका गया है.

घटनास्थल का वीडियो.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लापरवाही को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. भाजपा नेता नीतीश राणे ने भी वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'सायन अस्पताल में शवों के साथ मरीज भी सो रहे हैं. यह अति है. यह कैसे प्रशासन है. बहुत ही शर्मनाक बात है.'

इस मामले में अस्पताल के डीन ने स्वीकार किया है कि यह वीडियो उनके अस्पताल का है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार शवों को ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं इसलिए हमने उन्हें वहां रखा था.

बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
डीन के जवाब पर नीतीश राणे ने कहा, 'इस जवाब के बाद मुंबईवासी बीएमसी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में हालात ऐसे हैं. क्या यह मेडिकल इमरजेंसी है!'

Last Updated : May 7, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.