ETV Bharat / bharat

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार - selja kumari

डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:59 PM IST

19:21 October 24

हरियाणा: किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, BJP सबसे बड़ी पार्टी

result
चुनाव रिजल्ट

सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता होती है. इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता ने किसी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. इस पर मंथन शायद बाद में किया जाए, फिलहाल जान ले कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं. 

  • भारतीय जनता पार्टी- 40
  • कांग्रेस- 31
  • इनैलो (INLD)-01
  • जेजेपी- 10
  • अन्य- 08

हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. चुनाव प्रचार में बीजेपी ने इस बार 75 पार का नारा दिया था. लेकिन जनता ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के जादुई आंकड़ें छुने पड़ते हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस हरियाणा की सत्ता को प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाने अभी से शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सख्त हिदायत दे रखी है कि वो जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में रहें. साथ ही कांग्रेस ने दो पार्टी प्रवक्ताओं को गठजोड़ के काम में लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने तो शुरू में ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी ही सूबे में सत्ता के ताले की चाबी रखी हुई है और वह ही 'किंगमेकर' की भूमिका निभायगी. 

शुक्रवार को जेजेपी आलाकमान की बैठक होगी. मिटिंग में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. वहीं कांग्रेस और बीजेपी जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों और जेजेपी  से संपर्क साध सकती है. खबर है कि गोपाल कांडा बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं.  

अब हरियाणा में आगे की क्या रणनीति होगी, कौन सत्ता का स्वाद चखेगा और कौन विपक्ष में बैठेगा, इस पर से पर्दा कुछ समय पश्चात ही उठेगा. 

18:13 October 24

हरियाणा में जीत के लिए अमित शाह ने नेताओं, कार्यकर्ताओं को दी बधाई

amit shah
अमित शाह

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जनता का अभिनंदन किया और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला को बधाई दी.

शाह ने ट्वीट किया, गत 5वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये.
भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.

18:00 October 24

अबतक के चुनावी नतीजों पर एक नज़र

हरियाणा में बीजेपी 39 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस 31, इनैलो 1, जेजेपी 10 और अन्य 8 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. 

17:52 October 24

अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव जीते

हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव जीत गए हैं. 

17:35 October 24

'बाबा रामदेव ने दुष्यंत को कांग्रेस से दूर रहने की दी सलाह'

मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि बाबा रामदेव ने दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस  खेमे से दूर रहने की सलाह दी है. यह एक उड़ती हुई खबर है जो कि हरियाणा रिजल्ट के साथ-साथ चल रही है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला का मानना है कि इस बार सत्ता के ताले की चाबी उनके ही हाथ में है.
 

17:15 October 24

हरियाणा से प्राप्त अबतक के चुनावी नतीजे

election
आकड़े

हरियाणा से प्राप्त अबतक के चुनावी नतीजे.

16:53 October 24

हरियाणा विधानसभा चुनाव : अबतक का अपडेट

poll result
चुनावी आकड़े.

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 18 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. 21 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी की बात करें तो उसने एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं 4  निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस 15 पर जीत दर्ज की है और 17 पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी 9 सीट पर जीत दर चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इनैलो का खाता भी नहीं खुला है. एक पर बढ़त बनाए हुए है.  

16:22 October 24

बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हारे

abhimanyu
अभिमन्यु

नारनौंद से बीजेपी के उम्मीदवार और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हार गए हैं. 
 

16:16 October 24

बीजेपी के योगेश्वर दत्त को मिली चुनावी पटखनी, बड़ौदा सीट से हारे

yogeshwar dutt
योगेश्वर दत्त चुनाव हारे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ौदा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और रेसलर योगेश्वर दत्त चुनाव हार गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के श्री कृष्ण सिंह को जीत मिली है.
 

16:00 October 24

सांपला से भूपेंद्र हुड्डा चुनाव जीते

hudda
सांपला से भूपेंद्र हुड्डा चुनाव जीते

हरियाणा की सांपला गढ़ी से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत हुई है. हुड्डा ने भाजपा पर निर्दलीय विजयी प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया है. हुड्डा ने कहा कि प्रशासन के जरिए बीजेपी निर्दलीय लोगों को अपने पक्ष में लेने के हथकंडे अपना रही है. 

15:45 October 24

बबीता फोगाट चुनाव हारीं, सोमबीर विजयी हुए

babita
बबीता फोगाट हारी चुनाव

चरखी दादरी से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट हार गई हैं. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर ने जीत हासिल की है. झज्जर की बादली विधानसभा सीट से ओमप्रकाश धनखड़ हार गए हैं.

वहीं  तिगांव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर जीते
 

15:01 October 24

'मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया' : सुभाष बराला

subhash
सुभाष बराला

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पद से इस्तीफे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह मात्र है. मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. 
बता दें कि राज्य में पार्टी के चुनावी प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी खबर मिली थी कि सुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 
 

14:55 October 24

कांग्रेस बोली- 'पार्टी की बल्ले-बल्ले, BJP की हुई थल्ले-थल्ले'

कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भाजपा का 75 पार जुमलों की हार हुई हैं. पंजाब का उपचुनाव, हरियाणा, महाराष्ट्र के नतीजों से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी की हार हुई है. जनता ने खट्टर को फटकार लगा रही है और कांग्रेस की जय जयकार हो रही है. 
जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है कि उनके आसमानी विकास की जड़ों को हिला दिया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का 75 पार जुमलों की हार हुई हैं. पंजाब का उपचुनाव, हरियाणा, महाराष्ट्र के नतीजों से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी की हार हुई है. जनता  खट्टर को फटकार लगा रही है और कांग्रेस की जय जयकार हो रही है. 

जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है कि उनके आसमानी विकास की जड़ों को हिला दिया गया है.
 

14:42 October 24

रुझान में कांग्रेस पीछे बीजेपी आगे

trends
रुझान

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 39 सीट पर लीड कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.  यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच ज्यादा का फासला नहीं दिख रहा है. 

14:31 October 24

हरियाणा: कौन जीता, कौन हारा .. जानें हर अपडेट

करनाल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर चुनाव जीत गए हैं. वहीं इसी सीट से बीएसएफ के जवान तेजबहादुर हार गए हैं. 

सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वे 11877 वोटों से जीते हैं. 
रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव जीते. चिरंजीव कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं

इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार हारे है औ कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि ने जीत दर्ज की है. घरौंडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को हराया है. 

अंबाला कैंट की बात करें तो यहां से अनिल विज ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरावरा को हराया. दूसरी तरफ उचाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की उम्मीदवार प्रेमलता चुनावी मैदान में थीं.

आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार हुई है. 

महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के रावदान सिंह ने हराया. 

कैथल से कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए. पहले वह उपचुनाव हारे थे और अब उन्हें दोहरी हार मिली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के लीलाराम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कैथल का विकास होगा. सुरजेवाला को सिर्फ 567 वोटों से हार मिली है.

सोनीपत की बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगोश्वर दत्त हार गए हैं. यहां से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा जीते है. 

करनाल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर चुनाव जीत गए हैं. वहीं इसी सीट से बीएसएफ के जवान तेजबहादुर हार गए हैं. 

सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की है. 

दूसरी तरफ ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वे 11877 वोटों से जीते हैं. 

रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव जीते. चिरंजीव कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं

इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार हारे है औ कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि ने जीत दर्ज की है. घरौंडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को हराया है. 

अंबाला कैंट की बात करें तो यहां से अनिल विज ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरावरा को हराया. दूसरी तरफ उचाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की उम्मीदवार प्रेमलता चुनावी मैदान में थीं.

आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार हुई है. 

महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के रावदान सिंह ने हराया. 

कैथल से कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए. पहले वह उपचुनाव हारे थे और अब उन्हें दोहरी हार मिली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के लीलाराम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कैथल का विकास होगा. सुरजेवाला को सिर्फ 567 वोटों से हार मिली है.

सोनीपत की बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगोश्वर दत्त हार गए हैं. यहां से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा जीते है. 
 

14:12 October 24

अशोक तंवर बोले- मकसद पूरा हुआ, 'किंगमेकर' की भूमिका में JJP

अशोक तंवर

हरियाणा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि  राज्य में जिस परिवर्तन की  इच्छा थी वह पूरी होती दिख रही है. 
उन्होंने दुष्यंत चौटाला और इनैलो को धन्यवाद दिया. 

बता दें की उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद इनैलो और जेजेपी को समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सत्ता की  ताले खालने की चाबी जेजेपी के पास है. 

13:44 October 24

हुड्डा बोले- मौजूदा जनादेश BJP के खिलाफ

हुड्डा का प्रेस कॉन्फ्रेंस


हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा जनादेश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गई है.  जो 75 पार का नारा लगा रहे थे वे 30-35 तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

उन्होंने हरियाणा की जनता को इस जनादेश के लिए धन्यवाद दिया. 


हुड्डा ने आगे कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनाएंगे. आज सबसे बड़ा जनादेश कांग्रेस को मिलता हुआ दिख रहा है.  उन्होंने जेजेपी और अन्य पार्टियों को एक साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सभी को समान सम्मान मिलेगा.  बीजेपी की सरकार एक विफल सरकार है और नैतिकता के हिसाब से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. 
 

13:39 October 24

कैथल से रणदीप सुरजेवाला हारे

surjewala
सुरजेवाला हार गए

कैथल से कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव भी हार गए थे.  दूसरी तरफ बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और योगेश्वर दत्त भी हार गए हैं.कैथल से कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव भी हार गए थे. रणदीप सुरजेवाला 1300 वोट से हारे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और योगेश्वर दत्त भी हार गए हैं.

13:33 October 24

कुमारी शैलजा बोलीं- जनता ने BJP को नकारा है

कुमारी शैलजा बोलीं- जनता ने BJP को नकारा है

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जनता पर अपना 'नैरेटिव' सेट करने की,जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता है.   बीजेपी हरियाणा की जनता के लिए 5 सालों में कुछ नहीं किया.  बीजेपी का पर्दाफाश हो चुका है. हरियाणा की जनता ने बीजेपी को नकारा है. बीजेपी ने सिर्फ अपने लिए काम किया है. 
 

13:21 October 24

जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम...

कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आदमुपर सीट से चुनाव जीत गए हैं. 
जीतने वालों में,शाहबाद जजेपी के रामकरण,कालका से कांग्रेस प्रदीप चौधरी 
नूंह जिले में कांग्रेस के मामन खां ,रेवाड़ी जिले के बावल से बनवारी लाल
 जेजेपी कीं नैना चौटाला शामिल हैं.
 

13:10 October 24

सुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया:सूत्र

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है. वह रुझानों में काफी पीछे चल रहे थे. उन्होंने पार्टी को बहुमत न मिलने और अपनी हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया है.

12:59 October 24

बीजेपी के योगेश्वर दत्त 3590 वोट से पीछे चल रहे हैं

yogeshwar dutt
योगेश्वर दत्त

रेसलर और बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त संघर्ष कर रहे हैं. वह 3590 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

12:46 October 24

सोनीपत से BJP प्रत्याशी कविता जैन की हार, कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार जीते

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझान आ रहे हैं. वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.इन रुझानों में दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और रेसलर बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

12:29 October 24

बीजेपी की उम्मीदवार सोनाली फोगाट पिछड़ीं

सोनाली फोगाट

नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु काफी पीछे चल रहे हैं.  हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु को मैदान में उतारा है.

12:24 October 24

बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पिछड़े

captain
कैप्टन अभिमन्यु

अभी तक के प्राप्त चुनावी रुझानों में जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर कर सामने आ रही है. किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने नेताओं से जेजेपी के संपर्क में रहने को कहा है. इधर ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए जेजेपी आलाकमान ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. 

बता दें कि जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में सत्ता की चाबी उनकी पार्टी के पास है. 

12:12 October 24

शुक्रवार को होगी JJP कार्यकारिणी की बैठक

बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि दोनों ही राज्यों (हरियाणा-महाराष्ट्र) में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.  जनता बीजेपी द्वारा किए जा रहे कार्यों को समझेगी.

11:59 October 24

BJP उपाध्यक्ष ने कहा- दोनों राज्यों में भाजपा बनाएगी सरकार

विनय सहस्त्रबुद्धे

कांग्रेस के दो प्रवक्ता JJP  के संपर्क में रहेंगे, तैयार हो रही रणनीति
कांग्रेस ने बीजेपी के दो प्रवक्ता राजीव जेटली और रमन दुग्गल को जेजेपी के संपर्क में रहने को कहा है. उन दोनों का कहना है कि उनका दुष्यंत चौटाला के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. 

दूसरी तरफ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलेजा आज दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात करेंगी. बता दें कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनने का आसार नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी अभी से राजनीतिक पेंच बिठाने शुरू कर दिए हैं ताकि सत्ता की कमान उन तक पहुंच सके. 
 

11:53 October 24

कांग्रेस के दो प्रवक्ता JJP के संपर्क में रहेंगे, शैलेजा की अहमद पटेल से दिल्ली में मुलाकात

पूर्व हॉकी के कप्तान और पिहोवा से बीजेपी के उम्मीदवार संदीप सिंह 1606 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

11:40 October 24

जेजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, 11 सीटों पर पार्टी आगे

JJP
जेजेपी

आज दिन के दो बजे तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर दिल्ली पहुंचेंगे

11:24 October 24

संदीप सिंह 1606 वोटों से आगे

SANDEEP SINGH
संदीप सिंह

अभी-अभी प्राप्त रुझानों में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 31, इनौले (INLD) 02, जेजेपी 07  और अन्य 06 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:19 October 24

सोनिया का भूपेंद्र को निर्देश

DESIGN
डिजाइन इमेज

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने चुनावी रुझान पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी. हमें किसी की चाबी की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सत्ता के ताले की चाबी जेजेपी के पास है. 26-27 सीटों पर उनकी सीधी लड़ाई है.
 

11:17 October 24

दो बजे तक हरियाणा के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे

अभी तक के ताजा रुझानों  में बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो राज्य में वह 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं INLD 02 और जेजेपी और अन्य पार्टियां 12 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:13 October 24

BJP 44 और कांग्रेस 31,INLD 2 , JJP 7 सीटों पर आगे

TRENDS
प्राप्त रुझान

हरियाणा में पेंच फंसता हुआ दिख रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि अभी तो 16 राउंड का काउंटिंग है. अभी से कोई भी मत न बनाएं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. समर्थन किसी से नहीं लेंगे, हम स्पष्ट बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएंगे. 

दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रही है. इस पर बीजेपी प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस दाना डालने का काम करती है. हताश है कांग्रेस. 

11:01 October 24

बीजेपी को किसी की चाबी की आवश्यकता नहीं है- आरपी सिंह

आरपी सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज, जो कि एक बार फिर अंबाला कैंट से चुनाव मैदान में हैं. 
अनिल विज ने कहा कि चुनावी नतीजा बीजेपी के पक्ष में आने वाला है. बीजेपी यहां बहुमत से सरकार बनाएगी. 
 

10:54 October 24

ताजा रुझान में बीजेपी आगे...

TRENDS
रुझान

हरियाणा में बीजेपी 38 सीटों पर कांग्रेस 32 पर INLD 2 पर और जेजेपी 11 पर आगे चल रही है. 

10:49 October 24

बीजेपी किसी से समर्थन नहीं लेगी, खुद अपने दम पर बनाएगी सरकार: अनिल जैन

अनिल जैन

 हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से टिकटॉक स्टार और बीजेपी प्रत्याशी काफी पीछे चल रही हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट  से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 
 

10:25 October 24

बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: अनिल विज

अनिल विज

पहले राउंड की मतगणना में सीएम मनोहर लाल 4588 वोटों से आगे चल रहे हैं. मनोहर लाल करनाल विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं.
 उचाना से तीसरे नंबर पर चल रही हैं बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता

    बड़ौदा से पहलवान योगेश्वर दत्त पीछे
    बड़ौदा से  कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे
    कैथल से रणदीप सुरजेवाला पीछे
    उचाना से दुष्यंत चौटाला आगे
    बीजेपी 33, कांग्रेस 20, जेजेपी 6 सीटों पर आगे

दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट आगे
दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट आगे
दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

दुष्यंत  चौटाला बोले-बीजेपी का 75 पार फेल हो गया, अब यमुना पार की बारी है

10:18 October 24

हरियाणा में कांटे की टक्कर, किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रही

भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी. हुड्डा इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी. 
 

10:13 October 24

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं

सिरसा से गोपाल कांडा आगे

हरियाणा कैथल से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला आगे, बादली से बीजेपी ओम प्रकाश धनखड़ आगे, चरखी दादरी से बीजेपी की बबिता फोगाट आगे, सोहना से बीजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आगे चल रहे हैं. सिरसा से हलोपा सुप्रीमो आगे चल रहे हैं.

कहां से कौन आगे?

  • करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल आगे
  • टोहाना से बीजेपी के सुभाष बराला आगे
  • आदमपुर से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे
  • अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज आगे
  • पिहोवा से बीजेपी के संदीप सिंह आगे 
  • जींद में मीडिया को मतगणना केंद्र में जाने से रोका

  • हरियाणा में 90 में से 45 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इन शुरुआती रुझानों में बीजेपी 31, कांग्रेस 11, जेजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं. सूबे में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार है और रुझानों में बीजेपी जल्द ही बहुमत का आंकड़ा छूती दिख रही है.

  • नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला आगे

    हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पंचकूला से चंद्रमोहन, अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज, बीजेपी के संदीप सिंह, कांग्रेस के सुरजेवाला कैथल से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के योगेश्वर दत्त और जेजेपी के नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

09:46 October 24

पहले राउंड की मतगणना में सीएम मनोहर लाल 4588 वोटों से आगे

manohar
मनोहरलाल खट्टर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार  बीजेपी , कांग्रेस एक-एक सीट पर लीड कर रही है. 
दूसरी तरफ जेजेपी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

चाना से तीसरे नंबर पर चल रही हैं बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता

  • बड़ौदा से पहलवान योगेश्वर दत्त पीछे
  • बड़ौदा से  कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे
  • कैथल से रणदीप सुरजेवाला पीछे
  • उचाना से दुष्यंत चौटाला आगे
  • बीजेपी 33, कांग्रेस 20, जेजेपी 6 सीटों पर आगे
  • 57 सीटों के रुझान आए

  • बीजेपी 33 सीटों पर आगे
  • कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
  • जेजेपी 2 सीटों पर आगे
  • अन्य 8 सीटों पर आगे

09:43 October 24

हुड्डा बोले- बहुमत लाएगी कांग्रेस

हुड्डा को बहुमत की उम्मीद

09:34 October 24

हरियाणा में नहीं मिल रहा किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत

TRENDS
रुझान

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस बीजेपी से पीछे यानी की 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं  इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)  जेजेपी और अन्य 04 सीटों पर आगे चल रही है. 
 

09:21 October 24

कौन कहां से चल रहा आगे...

  करनाल में वोटिंग जारी है. करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते सभी की नजर लगी हुई है. 
2014 विधानसभा चुनाव में करनाल सीट पर भाजपा के मनोहर लाल खट्टर ने 82 हजार 485 वोट हासिल करके सत्ता पर काबिज हुए थे.
 

09:19 October 24

बीजेपी चल रही आगे

हरियाणा में 44 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इस रुझान के हिसाब से बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस यहां पिछड़ गई है. वह 11 सीटों पर आगे चल रही है. जेजेपी को देखना दिलचस्प लग रहा है. यह पार्टी 02 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 01 सीट पर आगे चल रही है. 
 

09:12 October 24

हरियाणा चुनावी रुझान

HR
हरियाणा रुझान

2014 का परिणाम प्रतिशत में देखें

09:01 October 24

अभी तक के रुझान में बहुमत की ओर बीजेपी, कांग्रेस 18 पर

ELECTION
रुझान

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:51 October 24

गुरुग्राम में वोटों की गिनती जारी है, यहां कांटे की टक्कर है

guru
गुरुग्राम

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:49 October 24

करनाल में वोटिंग जारी है, मनोहरलाल खट्टर हैं यहां से उम्मीदवार

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:40 October 24

सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में: दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:35 October 24

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:32 October 24

हरियाणा: 44/90- बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 11 पर

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:20 October 24

हरियाणा में शुरूआती रुझानों में बूीजेपी कांग्रेस में कांटें की टक्कर

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:02 October 24

2014 का परिणाम प्रतिशत में देखें

undefined
2014

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

07:25 October 24

मतगणना से पूर्व बबीता फोगाट बोलीं- जनता अपनी बेटी को आशीर्वाद अवश्य देगी

बबीता फोगाट

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

06:59 October 24

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

19:21 October 24

हरियाणा: किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, BJP सबसे बड़ी पार्टी

result
चुनाव रिजल्ट

सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता होती है. इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता ने किसी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. इस पर मंथन शायद बाद में किया जाए, फिलहाल जान ले कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं. 

  • भारतीय जनता पार्टी- 40
  • कांग्रेस- 31
  • इनैलो (INLD)-01
  • जेजेपी- 10
  • अन्य- 08

हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. चुनाव प्रचार में बीजेपी ने इस बार 75 पार का नारा दिया था. लेकिन जनता ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के जादुई आंकड़ें छुने पड़ते हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस हरियाणा की सत्ता को प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाने अभी से शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सख्त हिदायत दे रखी है कि वो जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में रहें. साथ ही कांग्रेस ने दो पार्टी प्रवक्ताओं को गठजोड़ के काम में लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने तो शुरू में ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी ही सूबे में सत्ता के ताले की चाबी रखी हुई है और वह ही 'किंगमेकर' की भूमिका निभायगी. 

शुक्रवार को जेजेपी आलाकमान की बैठक होगी. मिटिंग में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. वहीं कांग्रेस और बीजेपी जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों और जेजेपी  से संपर्क साध सकती है. खबर है कि गोपाल कांडा बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं.  

अब हरियाणा में आगे की क्या रणनीति होगी, कौन सत्ता का स्वाद चखेगा और कौन विपक्ष में बैठेगा, इस पर से पर्दा कुछ समय पश्चात ही उठेगा. 

18:13 October 24

हरियाणा में जीत के लिए अमित शाह ने नेताओं, कार्यकर्ताओं को दी बधाई

amit shah
अमित शाह

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जनता का अभिनंदन किया और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला को बधाई दी.

शाह ने ट्वीट किया, गत 5वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये.
भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.

18:00 October 24

अबतक के चुनावी नतीजों पर एक नज़र

हरियाणा में बीजेपी 39 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस 31, इनैलो 1, जेजेपी 10 और अन्य 8 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. 

17:52 October 24

अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव जीते

हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव जीत गए हैं. 

17:35 October 24

'बाबा रामदेव ने दुष्यंत को कांग्रेस से दूर रहने की दी सलाह'

मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि बाबा रामदेव ने दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस  खेमे से दूर रहने की सलाह दी है. यह एक उड़ती हुई खबर है जो कि हरियाणा रिजल्ट के साथ-साथ चल रही है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला का मानना है कि इस बार सत्ता के ताले की चाबी उनके ही हाथ में है.
 

17:15 October 24

हरियाणा से प्राप्त अबतक के चुनावी नतीजे

election
आकड़े

हरियाणा से प्राप्त अबतक के चुनावी नतीजे.

16:53 October 24

हरियाणा विधानसभा चुनाव : अबतक का अपडेट

poll result
चुनावी आकड़े.

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 18 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. 21 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी की बात करें तो उसने एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं 4  निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस 15 पर जीत दर्ज की है और 17 पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी 9 सीट पर जीत दर चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इनैलो का खाता भी नहीं खुला है. एक पर बढ़त बनाए हुए है.  

16:22 October 24

बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हारे

abhimanyu
अभिमन्यु

नारनौंद से बीजेपी के उम्मीदवार और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हार गए हैं. 
 

16:16 October 24

बीजेपी के योगेश्वर दत्त को मिली चुनावी पटखनी, बड़ौदा सीट से हारे

yogeshwar dutt
योगेश्वर दत्त चुनाव हारे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ौदा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और रेसलर योगेश्वर दत्त चुनाव हार गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के श्री कृष्ण सिंह को जीत मिली है.
 

16:00 October 24

सांपला से भूपेंद्र हुड्डा चुनाव जीते

hudda
सांपला से भूपेंद्र हुड्डा चुनाव जीते

हरियाणा की सांपला गढ़ी से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत हुई है. हुड्डा ने भाजपा पर निर्दलीय विजयी प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया है. हुड्डा ने कहा कि प्रशासन के जरिए बीजेपी निर्दलीय लोगों को अपने पक्ष में लेने के हथकंडे अपना रही है. 

15:45 October 24

बबीता फोगाट चुनाव हारीं, सोमबीर विजयी हुए

babita
बबीता फोगाट हारी चुनाव

चरखी दादरी से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट हार गई हैं. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर ने जीत हासिल की है. झज्जर की बादली विधानसभा सीट से ओमप्रकाश धनखड़ हार गए हैं.

वहीं  तिगांव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर जीते
 

15:01 October 24

'मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया' : सुभाष बराला

subhash
सुभाष बराला

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पद से इस्तीफे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह मात्र है. मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. 
बता दें कि राज्य में पार्टी के चुनावी प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी खबर मिली थी कि सुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 
 

14:55 October 24

कांग्रेस बोली- 'पार्टी की बल्ले-बल्ले, BJP की हुई थल्ले-थल्ले'

कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भाजपा का 75 पार जुमलों की हार हुई हैं. पंजाब का उपचुनाव, हरियाणा, महाराष्ट्र के नतीजों से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी की हार हुई है. जनता ने खट्टर को फटकार लगा रही है और कांग्रेस की जय जयकार हो रही है. 
जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है कि उनके आसमानी विकास की जड़ों को हिला दिया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का 75 पार जुमलों की हार हुई हैं. पंजाब का उपचुनाव, हरियाणा, महाराष्ट्र के नतीजों से साफ पता चल रहा है कि बीजेपी की हार हुई है. जनता  खट्टर को फटकार लगा रही है और कांग्रेस की जय जयकार हो रही है. 

जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है कि उनके आसमानी विकास की जड़ों को हिला दिया गया है.
 

14:42 October 24

रुझान में कांग्रेस पीछे बीजेपी आगे

trends
रुझान

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 39 सीट पर लीड कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है.  यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच ज्यादा का फासला नहीं दिख रहा है. 

14:31 October 24

हरियाणा: कौन जीता, कौन हारा .. जानें हर अपडेट

करनाल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर चुनाव जीत गए हैं. वहीं इसी सीट से बीएसएफ के जवान तेजबहादुर हार गए हैं. 

सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वे 11877 वोटों से जीते हैं. 
रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव जीते. चिरंजीव कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं

इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार हारे है औ कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि ने जीत दर्ज की है. घरौंडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को हराया है. 

अंबाला कैंट की बात करें तो यहां से अनिल विज ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरावरा को हराया. दूसरी तरफ उचाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की उम्मीदवार प्रेमलता चुनावी मैदान में थीं.

आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार हुई है. 

महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के रावदान सिंह ने हराया. 

कैथल से कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए. पहले वह उपचुनाव हारे थे और अब उन्हें दोहरी हार मिली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के लीलाराम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कैथल का विकास होगा. सुरजेवाला को सिर्फ 567 वोटों से हार मिली है.

सोनीपत की बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगोश्वर दत्त हार गए हैं. यहां से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा जीते है. 

करनाल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर चुनाव जीत गए हैं. वहीं इसी सीट से बीएसएफ के जवान तेजबहादुर हार गए हैं. 

सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की है. 

दूसरी तरफ ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. वे 11877 वोटों से जीते हैं. 

रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव जीते. चिरंजीव कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं

इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार हारे है औ कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि ने जीत दर्ज की है. घरौंडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को हराया है. 

अंबाला कैंट की बात करें तो यहां से अनिल विज ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरावरा को हराया. दूसरी तरफ उचाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की उम्मीदवार प्रेमलता चुनावी मैदान में थीं.

आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार हुई है. 

महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के रावदान सिंह ने हराया. 

कैथल से कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए. पहले वह उपचुनाव हारे थे और अब उन्हें दोहरी हार मिली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के लीलाराम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कैथल का विकास होगा. सुरजेवाला को सिर्फ 567 वोटों से हार मिली है.

सोनीपत की बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगोश्वर दत्त हार गए हैं. यहां से कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा जीते है. 
 

14:12 October 24

अशोक तंवर बोले- मकसद पूरा हुआ, 'किंगमेकर' की भूमिका में JJP

अशोक तंवर

हरियाणा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि  राज्य में जिस परिवर्तन की  इच्छा थी वह पूरी होती दिख रही है. 
उन्होंने दुष्यंत चौटाला और इनैलो को धन्यवाद दिया. 

बता दें की उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद इनैलो और जेजेपी को समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सत्ता की  ताले खालने की चाबी जेजेपी के पास है. 

13:44 October 24

हुड्डा बोले- मौजूदा जनादेश BJP के खिलाफ

हुड्डा का प्रेस कॉन्फ्रेंस


हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा जनादेश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गई है.  जो 75 पार का नारा लगा रहे थे वे 30-35 तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

उन्होंने हरियाणा की जनता को इस जनादेश के लिए धन्यवाद दिया. 


हुड्डा ने आगे कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनाएंगे. आज सबसे बड़ा जनादेश कांग्रेस को मिलता हुआ दिख रहा है.  उन्होंने जेजेपी और अन्य पार्टियों को एक साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सभी को समान सम्मान मिलेगा.  बीजेपी की सरकार एक विफल सरकार है और नैतिकता के हिसाब से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. 
 

13:39 October 24

कैथल से रणदीप सुरजेवाला हारे

surjewala
सुरजेवाला हार गए

कैथल से कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव भी हार गए थे.  दूसरी तरफ बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और योगेश्वर दत्त भी हार गए हैं.कैथल से कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला हार गए हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव भी हार गए थे. रणदीप सुरजेवाला 1300 वोट से हारे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु और योगेश्वर दत्त भी हार गए हैं.

13:33 October 24

कुमारी शैलजा बोलीं- जनता ने BJP को नकारा है

कुमारी शैलजा बोलीं- जनता ने BJP को नकारा है

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जनता पर अपना 'नैरेटिव' सेट करने की,जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता है.   बीजेपी हरियाणा की जनता के लिए 5 सालों में कुछ नहीं किया.  बीजेपी का पर्दाफाश हो चुका है. हरियाणा की जनता ने बीजेपी को नकारा है. बीजेपी ने सिर्फ अपने लिए काम किया है. 
 

13:21 October 24

जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम...

कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आदमुपर सीट से चुनाव जीत गए हैं. 
जीतने वालों में,शाहबाद जजेपी के रामकरण,कालका से कांग्रेस प्रदीप चौधरी 
नूंह जिले में कांग्रेस के मामन खां ,रेवाड़ी जिले के बावल से बनवारी लाल
 जेजेपी कीं नैना चौटाला शामिल हैं.
 

13:10 October 24

सुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया:सूत्र

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है. वह रुझानों में काफी पीछे चल रहे थे. उन्होंने पार्टी को बहुमत न मिलने और अपनी हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया है.

12:59 October 24

बीजेपी के योगेश्वर दत्त 3590 वोट से पीछे चल रहे हैं

yogeshwar dutt
योगेश्वर दत्त

रेसलर और बड़ौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त संघर्ष कर रहे हैं. वह 3590 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

12:46 October 24

सोनीपत से BJP प्रत्याशी कविता जैन की हार, कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार जीते

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझान आ रहे हैं. वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.इन रुझानों में दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और रेसलर बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

12:29 October 24

बीजेपी की उम्मीदवार सोनाली फोगाट पिछड़ीं

सोनाली फोगाट

नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु काफी पीछे चल रहे हैं.  हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु को मैदान में उतारा है.

12:24 October 24

बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पिछड़े

captain
कैप्टन अभिमन्यु

अभी तक के प्राप्त चुनावी रुझानों में जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर कर सामने आ रही है. किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने नेताओं से जेजेपी के संपर्क में रहने को कहा है. इधर ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए जेजेपी आलाकमान ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. 

बता दें कि जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में सत्ता की चाबी उनकी पार्टी के पास है. 

12:12 October 24

शुक्रवार को होगी JJP कार्यकारिणी की बैठक

बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि दोनों ही राज्यों (हरियाणा-महाराष्ट्र) में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.  जनता बीजेपी द्वारा किए जा रहे कार्यों को समझेगी.

11:59 October 24

BJP उपाध्यक्ष ने कहा- दोनों राज्यों में भाजपा बनाएगी सरकार

विनय सहस्त्रबुद्धे

कांग्रेस के दो प्रवक्ता JJP  के संपर्क में रहेंगे, तैयार हो रही रणनीति
कांग्रेस ने बीजेपी के दो प्रवक्ता राजीव जेटली और रमन दुग्गल को जेजेपी के संपर्क में रहने को कहा है. उन दोनों का कहना है कि उनका दुष्यंत चौटाला के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. 

दूसरी तरफ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलेजा आज दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात करेंगी. बता दें कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनने का आसार नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी अभी से राजनीतिक पेंच बिठाने शुरू कर दिए हैं ताकि सत्ता की कमान उन तक पहुंच सके. 
 

11:53 October 24

कांग्रेस के दो प्रवक्ता JJP के संपर्क में रहेंगे, शैलेजा की अहमद पटेल से दिल्ली में मुलाकात

पूर्व हॉकी के कप्तान और पिहोवा से बीजेपी के उम्मीदवार संदीप सिंह 1606 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

11:40 October 24

जेजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, 11 सीटों पर पार्टी आगे

JJP
जेजेपी

आज दिन के दो बजे तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर दिल्ली पहुंचेंगे

11:24 October 24

संदीप सिंह 1606 वोटों से आगे

SANDEEP SINGH
संदीप सिंह

अभी-अभी प्राप्त रुझानों में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 31, इनौले (INLD) 02, जेजेपी 07  और अन्य 06 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:19 October 24

सोनिया का भूपेंद्र को निर्देश

DESIGN
डिजाइन इमेज

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने चुनावी रुझान पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी. हमें किसी की चाबी की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सत्ता के ताले की चाबी जेजेपी के पास है. 26-27 सीटों पर उनकी सीधी लड़ाई है.
 

11:17 October 24

दो बजे तक हरियाणा के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे

अभी तक के ताजा रुझानों  में बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो राज्य में वह 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं INLD 02 और जेजेपी और अन्य पार्टियां 12 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:13 October 24

BJP 44 और कांग्रेस 31,INLD 2 , JJP 7 सीटों पर आगे

TRENDS
प्राप्त रुझान

हरियाणा में पेंच फंसता हुआ दिख रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि अभी तो 16 राउंड का काउंटिंग है. अभी से कोई भी मत न बनाएं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. समर्थन किसी से नहीं लेंगे, हम स्पष्ट बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएंगे. 

दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रही है. इस पर बीजेपी प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस दाना डालने का काम करती है. हताश है कांग्रेस. 

11:01 October 24

बीजेपी को किसी की चाबी की आवश्यकता नहीं है- आरपी सिंह

आरपी सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज, जो कि एक बार फिर अंबाला कैंट से चुनाव मैदान में हैं. 
अनिल विज ने कहा कि चुनावी नतीजा बीजेपी के पक्ष में आने वाला है. बीजेपी यहां बहुमत से सरकार बनाएगी. 
 

10:54 October 24

ताजा रुझान में बीजेपी आगे...

TRENDS
रुझान

हरियाणा में बीजेपी 38 सीटों पर कांग्रेस 32 पर INLD 2 पर और जेजेपी 11 पर आगे चल रही है. 

10:49 October 24

बीजेपी किसी से समर्थन नहीं लेगी, खुद अपने दम पर बनाएगी सरकार: अनिल जैन

अनिल जैन

 हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से टिकटॉक स्टार और बीजेपी प्रत्याशी काफी पीछे चल रही हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट  से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 
 

10:25 October 24

बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: अनिल विज

अनिल विज

पहले राउंड की मतगणना में सीएम मनोहर लाल 4588 वोटों से आगे चल रहे हैं. मनोहर लाल करनाल विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं.
 उचाना से तीसरे नंबर पर चल रही हैं बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता

    बड़ौदा से पहलवान योगेश्वर दत्त पीछे
    बड़ौदा से  कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे
    कैथल से रणदीप सुरजेवाला पीछे
    उचाना से दुष्यंत चौटाला आगे
    बीजेपी 33, कांग्रेस 20, जेजेपी 6 सीटों पर आगे

दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट आगे
दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट आगे
दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.

दुष्यंत  चौटाला बोले-बीजेपी का 75 पार फेल हो गया, अब यमुना पार की बारी है

10:18 October 24

हरियाणा में कांटे की टक्कर, किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रही

भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी. हुड्डा इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी. 
 

10:13 October 24

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं

सिरसा से गोपाल कांडा आगे

हरियाणा कैथल से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला आगे, बादली से बीजेपी ओम प्रकाश धनखड़ आगे, चरखी दादरी से बीजेपी की बबिता फोगाट आगे, सोहना से बीजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आगे चल रहे हैं. सिरसा से हलोपा सुप्रीमो आगे चल रहे हैं.

कहां से कौन आगे?

  • करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल आगे
  • टोहाना से बीजेपी के सुभाष बराला आगे
  • आदमपुर से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे
  • अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज आगे
  • पिहोवा से बीजेपी के संदीप सिंह आगे 
  • जींद में मीडिया को मतगणना केंद्र में जाने से रोका

  • हरियाणा में 90 में से 45 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इन शुरुआती रुझानों में बीजेपी 31, कांग्रेस 11, जेजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं. सूबे में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार है और रुझानों में बीजेपी जल्द ही बहुमत का आंकड़ा छूती दिख रही है.

  • नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला आगे

    हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पंचकूला से चंद्रमोहन, अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज, बीजेपी के संदीप सिंह, कांग्रेस के सुरजेवाला कैथल से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के योगेश्वर दत्त और जेजेपी के नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

09:46 October 24

पहले राउंड की मतगणना में सीएम मनोहर लाल 4588 वोटों से आगे

manohar
मनोहरलाल खट्टर

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार  बीजेपी , कांग्रेस एक-एक सीट पर लीड कर रही है. 
दूसरी तरफ जेजेपी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

चाना से तीसरे नंबर पर चल रही हैं बीजेपी उम्मीदवार प्रेमलता

  • बड़ौदा से पहलवान योगेश्वर दत्त पीछे
  • बड़ौदा से  कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा आगे
  • कैथल से रणदीप सुरजेवाला पीछे
  • उचाना से दुष्यंत चौटाला आगे
  • बीजेपी 33, कांग्रेस 20, जेजेपी 6 सीटों पर आगे
  • 57 सीटों के रुझान आए

  • बीजेपी 33 सीटों पर आगे
  • कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
  • जेजेपी 2 सीटों पर आगे
  • अन्य 8 सीटों पर आगे

09:43 October 24

हुड्डा बोले- बहुमत लाएगी कांग्रेस

हुड्डा को बहुमत की उम्मीद

09:34 October 24

हरियाणा में नहीं मिल रहा किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत

TRENDS
रुझान

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस बीजेपी से पीछे यानी की 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं  इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)  जेजेपी और अन्य 04 सीटों पर आगे चल रही है. 
 

09:21 October 24

कौन कहां से चल रहा आगे...

  करनाल में वोटिंग जारी है. करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते सभी की नजर लगी हुई है. 
2014 विधानसभा चुनाव में करनाल सीट पर भाजपा के मनोहर लाल खट्टर ने 82 हजार 485 वोट हासिल करके सत्ता पर काबिज हुए थे.
 

09:19 October 24

बीजेपी चल रही आगे

हरियाणा में 44 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इस रुझान के हिसाब से बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस यहां पिछड़ गई है. वह 11 सीटों पर आगे चल रही है. जेजेपी को देखना दिलचस्प लग रहा है. यह पार्टी 02 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 01 सीट पर आगे चल रही है. 
 

09:12 October 24

हरियाणा चुनावी रुझान

HR
हरियाणा रुझान

2014 का परिणाम प्रतिशत में देखें

09:01 October 24

अभी तक के रुझान में बहुमत की ओर बीजेपी, कांग्रेस 18 पर

ELECTION
रुझान

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:51 October 24

गुरुग्राम में वोटों की गिनती जारी है, यहां कांटे की टक्कर है

guru
गुरुग्राम

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:49 October 24

करनाल में वोटिंग जारी है, मनोहरलाल खट्टर हैं यहां से उम्मीदवार

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:40 October 24

सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में: दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:35 October 24

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:32 October 24

हरियाणा: 44/90- बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 11 पर

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:20 October 24

हरियाणा में शुरूआती रुझानों में बूीजेपी कांग्रेस में कांटें की टक्कर

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

08:02 October 24

2014 का परिणाम प्रतिशत में देखें

undefined
2014

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

07:25 October 24

मतगणना से पूर्व बबीता फोगाट बोलीं- जनता अपनी बेटी को आशीर्वाद अवश्य देगी

बबीता फोगाट

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

06:59 October 24

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार

नतीजों का अपडेट लगातार जारी है....

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. गत 21 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे. जानें पूरा विवरण

 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है. एक नजर वीआईपी उम्मीदवारों पर

बीजेपी उम्मीदवार

1.    अनिल विज
2.    संदीप सिंह
3.    राम बिलास शर्मा
4.    बबीता कुमारी
5.    सुभाष बराला
6.    सोनाली फोगाट
7.    कैप्टन अभिमन्यु
8.    प्रेम लता
9.    ओम प्रकाश धनकड़
10.    मनोहर लाल खट्टर
11.    कृषन लाल पवार
12.    मनीष कुमार ग्रोवर
13.    योगेश्वर दत्त


कांग्रेस उम्मीदवार

1.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
2.    रणदीप सिंह सुरजेवाला
3.    करण सिंह
4.    चिरंजीव राव
5.    किरण चौधरी
6.    कुलदीप बिश्नोई
7.    आनंद सिंह

जननायक जनता पार्टी

दुष्यंत चौटाला
नैना सिंह
तेज बहादुर

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.