नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए भारतीय सेना ने भी कमर कस ली है. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कोरोना वायरस के खिलाफ 'ऑपरेशन नमस्ते' की शुरुआत की है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर जनरल नरवणे ने कहा कि सेना इससे पहले सभी ऑपरेशन पूरे करने में सफल रही है और वह इसको भी सफलतापूर्वक पूरा करेगी.
सेना प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में यह सेना का कर्तव्य है कि वह सरकार और प्रशासन की मदद करे. उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख होने के नाते उनको यह सुनिश्चित करना है कि सेना सुरक्षित रहे. सेना अपना कर्तव्य तभी निभा पाएगी जब वह कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से मुक्त रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सेना ने कई एडवाइजरी जारी की थी, जिसका पालन किया जा रहा है.
पढ़ें-भारत में कोरोना : कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत, 724 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 724 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 66 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. बता दें कि इस वायरस से अब तक 17 लोगों की जान गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की थी. भारतीय सेना ने देशभर में अब तक आठ क्वारंटाइन केंद्र बनाए हैं, जहां कोरोना वायरस से संक्रमितों को रखा गया है.