ETV Bharat / bharat

असम पुलिस ने अलकायदा आतंकी को किया गिरफ्तार - अल कायदा

गोलपारा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में अजमल हुसैन ने बताया कि उसने गुवाहाटी में एक बांग्लादेशी आतंकी को पनाह दी थी. इसके साथ-साथ यह भी बताया कि उसने अल कायदा से प्रशिक्षण भी लिया है.

अलकायदा से संबंध रखने वाला आतंकी गिरफ्तार
अलकायदा से संबंध रखने वाला आतंकी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:38 PM IST

गुवाहाटी: असम पुलिस ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम अजमल हुसैन है, जिसे बुधवार 31 अगस्त को पकड़ा गया है. असम पुलिस में गोलपारा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में अजमल हुसैन ने बताया कि उसने गुवाहाटी में एक बांग्लादेशी आतंकी को पनाह दी थी. इसके साथ-साथ यह भी बताया कि उसने अल कायदा से प्रशिक्षण भी लिया है.

  • Assam | Police arrested another person named Ajmal Hussain linked with AQIS/ABT on August 31. He admitted giving shelter to Bangladeshi terrorists at his place in Guwahati and that he has undergone AQIS training. We will produce him before the court: VV Rakesh Reddy, Goalpara SP pic.twitter.com/oDkDFwoBAs

    — ANI (@ANI) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीवी रेड्डी ने कहा कि अजमल हुसैन को अदालत में पेश किया जाएगा.

गुवाहाटी: असम पुलिस ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम अजमल हुसैन है, जिसे बुधवार 31 अगस्त को पकड़ा गया है. असम पुलिस में गोलपारा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में अजमल हुसैन ने बताया कि उसने गुवाहाटी में एक बांग्लादेशी आतंकी को पनाह दी थी. इसके साथ-साथ यह भी बताया कि उसने अल कायदा से प्रशिक्षण भी लिया है.

  • Assam | Police arrested another person named Ajmal Hussain linked with AQIS/ABT on August 31. He admitted giving shelter to Bangladeshi terrorists at his place in Guwahati and that he has undergone AQIS training. We will produce him before the court: VV Rakesh Reddy, Goalpara SP pic.twitter.com/oDkDFwoBAs

    — ANI (@ANI) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीवी रेड्डी ने कहा कि अजमल हुसैन को अदालत में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.