ETV Bharat / bharat

कुछ राज्य सरकारें विपक्षी दलों से जुड़ीं चीनी मिलों को बैंक गारंटी जारी नहीं कर रही हैं : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (union home minister amit shah maharashtra visit) आज से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अहमदनगर जिले में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:56 PM IST

Amit Shah
अमित शाह

मुंबई : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के नेताओं से जुड़ीं कुछ चीनी मिलों को बैंक गारंटी जारी नहीं की जा रही है.

शाह यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने कहा, मैंने देखा है कि कुछ राज्य सरकारें उन चीनी मिलों को बैंक गारंटी (bank guarantees to sugar mills) नहीं दे रही हैं, जिनका प्रबंधन राजनीतिक रूप से विपक्षी दलों से जुड़ा हुआ है. हमें नई दिल्ली में सुनवाई के लिए विवश करने के बजाय सरकारें चीनी मिल से जुड़े अपने मुद्दों को संबंधित राज्य के भीतर क्यों नहीं सुलझा सकतीं.

उन्होंने कहा, यह प्रथा सही नहीं है. राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. मैं इस क्षेत्र में मूकदर्शक नहीं बनने जा रहा हूं. महाराष्ट्र का सहकारिता आंदोलन कई लोगों के लिए काशी जितना ही पवित्र है.

शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को आधुनिकीकरण की आवश्यकता है और इसे प्रतिस्पर्धी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में महाराष्ट्र के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहना मिली थी, लेकिन उनमें से ज्यादातर अब खराब तरीके से प्रबंधित किए जा रहे हैं.

पढ़ें :- लखनऊ में बोले शाह- भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन की होगी जीत, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी

उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार है, जिसने इन बैंकों को पंगु बना दिया है, न कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम और विनियम.

उल्लेखनीय है कि अहमदनगर जिले को एशिया की पहली सहकारी चीनी मिल स्थापित करने का गौरव प्राप्त है, जिसका प्रबंधन वर्तमान में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता एवं विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के नेताओं से जुड़ीं कुछ चीनी मिलों को बैंक गारंटी जारी नहीं की जा रही है.

शाह यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने कहा, मैंने देखा है कि कुछ राज्य सरकारें उन चीनी मिलों को बैंक गारंटी (bank guarantees to sugar mills) नहीं दे रही हैं, जिनका प्रबंधन राजनीतिक रूप से विपक्षी दलों से जुड़ा हुआ है. हमें नई दिल्ली में सुनवाई के लिए विवश करने के बजाय सरकारें चीनी मिल से जुड़े अपने मुद्दों को संबंधित राज्य के भीतर क्यों नहीं सुलझा सकतीं.

उन्होंने कहा, यह प्रथा सही नहीं है. राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. मैं इस क्षेत्र में मूकदर्शक नहीं बनने जा रहा हूं. महाराष्ट्र का सहकारिता आंदोलन कई लोगों के लिए काशी जितना ही पवित्र है.

शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को आधुनिकीकरण की आवश्यकता है और इसे प्रतिस्पर्धी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में महाराष्ट्र के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहना मिली थी, लेकिन उनमें से ज्यादातर अब खराब तरीके से प्रबंधित किए जा रहे हैं.

पढ़ें :- लखनऊ में बोले शाह- भाजपा-निषाद पार्टी के गठबंधन की होगी जीत, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी

उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार है, जिसने इन बैंकों को पंगु बना दिया है, न कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम और विनियम.

उल्लेखनीय है कि अहमदनगर जिले को एशिया की पहली सहकारी चीनी मिल स्थापित करने का गौरव प्राप्त है, जिसका प्रबंधन वर्तमान में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता एवं विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.