वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में महिला की मौत, वीडियो वायरल - woman died in banke bihari temple
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब दर्शन करने आई एक 60 वर्षीय महिला की बिहारीजी के दर्शन के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद महिला की मौत भी हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चिकित्सकों ने महिला की मृत्यु का कारण ह्रदयाघात बताया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के रहने वाले श्रद्धालुओं का एक दल वृंदावन दर्शन करने आया था. शनिवार सुबह बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान 60 वर्षीय महिला मधु अग्रवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत हो गईं. मंदिर कर्मचारी महिला को तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉ. हर्षवर्धन ने उनको मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST