शराब के खिलाफ उमा भारती आक्रामक, दुकान में घुसकर तोड़ीं बोतलें, देखें वीडियो - शराब के खिलाफ उमा भारती आक्रामक
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का तांडव देखने को मिला. शराबबंदी को लेकर वे मुखर दिखाई दे रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को बरखेड़ी इलाके में उमा भारती भारी भीड़ के साथ एक शराब की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने शराब की दुकान में घुसकर पत्थर मारा, जिससे बोतलें फूट गईं. दरअसल सरकार अप्रैल से नई शराब नीति लेकर आ रही है. इस दौरान उमा भारती ने कहा कि यहां मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की लाइन लगी है. यहां मजदूरों की बस्ती है, पास में मंदिर है, छोटे बच्चों के स्कूल हैं. जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं. उमा भारती ने कहा कि मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फुंक जाती है. यहां के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST