Jagdalpur Viral video: इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार - छत्तीसगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Viral video of man and bull fight Jagdalpur: सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव ने जंगली भैंस से दो दो हाथ आजमाए थे. ठीक ऐसा ही एक नजारा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में देखने मिला. यहां एक विक्षिप्त युवक भल्लालदेव के स्टाइल में सांड से उलझने लगा. सांड ने युवक को पटकनी भी दी लेकिन युवक दोबारा कॉलर ऊंचा करते हुए सांड से भिड़ने लगा. इस बार सांड ने युवक को जोर से हवा में उछालते हुए पटक दिया. जिसके बाद युवक अपने रास्ते निकल लिया. युवक और सांड के भिड़ने का ये वीडियो जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर का है. कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. (Jagdalpur Viral video)