श्रीनगर में संदिग्ध बोरी में बम की आशंका से मचा हड़कंप - श्रीनगर संदिग्ध बोरी में बम की आशंका
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में रविवार सुबह एक संदिग्ध बोरी मिलने से हड़कंप मच गया. बोरी में बम होने की आशंका के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. इस दौरान इलाके में यातायात को निलंबित कर दिया गया. जब बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध बोरी की जांच की तो उसमें विस्फोटक जैसी कोई वस्तु नहीं मिली. बोरी में सिर्फ कूड़ा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बोरी खाली पाई गई और इलाके में यातायात बहाल कर दिया गया.