जोखिम उठाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं बच्चे, देखिए वीडियो - कर्नाटक के रायचूर में जोखिम में जिंदगी
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के रायचूर जिले में ऐसा इलाका भी है जहां आज के समय में भी बच्चे कमरतक पानी के बीच से निकलकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ये हाल है जिले के देवरगुडी गांव का, जहां स्कूल पहुंचने के लिए छात्रों को इस तरह की जद्दोजहत करनी पड़ती है. इन बच्चों के लिए स्कूल जाना किसी जोखिम से कम नहीं है. कोई विकल्प न होने के कारण इन बच्चों को रोज इस रास्ते से इसी तरह आना-जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने सरकार से पुल बनाने की मांग की है.
Last Updated : Jul 18, 2022, 10:29 PM IST