निर्भया मामले में आरोपित पक्ष के वकील रहे एपी सिंह का अटपटा बयान - निर्भया दोषी एडवोकेट एपी सिंह बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
गोवा में रेप के मामले के बाद मुख्यमंत्री का बयान आया कि युवतियां देर रात तक क्यों बाहर घुमती हैं . उनके इस बयान पर देशव्यापी प्रतिक्रियाएं आईं और महिला सुरक्षा के जुड़े सवाल फिर प्रासंगिक हो गए. देश में महिलाओं के प्रति हो रहे बर्ताव और दिए जा रहे बयानों को लेकर ईटीवी भारत ने ऐसे मामलों से जुड़े लोगों से सीधे सवाल किए. इसी कड़ी में जुड़े सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ए.पी.सिंह से ईटीवी दिल्ली स्टेट एडिटर विशाल सूर्यंकांत के बीच खुली डिबेट हुई . सिंह वहीं सीनियर एडवोकेट हैं, जिन्होंने निर्भया मामले में दोषियों की ओर से केस लड़ा था. इस डिबेट में एपी सिंह ने रेप के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि पूरी रात बेटे-बेटियों को Beach पर घुमा कर क्या मिल जाएगा, आप रक्षाबंधन, भैय्यादूज को क्या बढ़ावा क्यों नहीं देना चाहते हैं. Love Day, Kiss Day और Valentine Day को बढ़ावा देंगे तो निश्चित तौर पर समाज को इस तरह के परिणाम के लिए तैयार रहना होगा.
Last Updated : Aug 1, 2021, 7:28 AM IST
TAGGED:
delhi latest news