नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल, देखिए VIDEO - Dumka news
🎬 Watch Now: Feature Video
ये हैं आज के आधुनिक गुरुजी, जिन्हें पाठन से ज्यादा किसी और चीजों में दिलचस्पी है. टाइम कोई भी हो इन्हें हमेशा टुन्न रहने की आदत है. ऐसे ही 11 अगस्त के दिन स्कूल के टाइम में ही वो टुन्न हो गए और लड़खड़ाते हुए, गिरते-पड़ते, नशे में झुमते हुए स्कूल पहुंच गए. बच्चों के सामने गुरुजी की ऐसी सीख, भई कोई ना सीखे इनसे ऐसी आदत. अब आदत जो ठहरी तो वक्त क्या बेवक्त क्या. जब स्कूल के प्रिंसिपल की ही ऐसी हरकत है तो बाकी स्कूल स्टाफ और बच्चे क्या करेंगे, इसका तो भगवान ही मालिक है. शराब के नशे में सराबोर होकर प्रिंसिपल अंद्रियास मरांडी जब स्कूल पहुंचे तो ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें जमकर झिड़की दी. लेकिन उन्हें ना होश था और नहीं ही कुछ पता चला. प्रिंसिंपल की इस हरकत को ग्रामीणों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अब जैसे ही वीडियो शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो बीईओ ने इस मामले पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. ये पूरा वाकया गुरुवार के 11 बजे स्कूल टाइम का है. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के दरबारपुर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.