सरकार ने यात्रा की आड़ में स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है: गुलाम हसन मीर - पीडीपी नेता गुलाम हसन मीर
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर में सरकार ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सभी इंतजाम कर रखे हैं. इसी सिलसिले में पीडीपी नेता गुलाम हसन मीर ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा सदियों से चली आ रही परंपरा है और सरकार द्वारा आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा इंतजाम किया जाना स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि यात्रा कि आड़ में सरकार ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है और कश्मीर से बाहर जाने वालों फलों के साथ ईद के लिए आ रहे मेवे आदि के वाहन भी सड़कों पर ही रुके हुए हैं. जब यह बात मेरे संज्ञान में आई तो मैंने एलजी सहित चीफ सेक्रेटरी और डीवीजनल कमीश्नर को इस बारे में अवगत कराया और जिन्होंने मुझे आगे ऐसी परेशानी न आने को लेकर आश्वस्त किया.
Last Updated : Jul 3, 2022, 10:39 PM IST