ओडिशा: कुएं में गिरा तेंदुआ, किया गया रेस्क्यू - कुएं में गिरा तेंदुआ रेस्क्यू किया गया संबलपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के संबलपुर जिले में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया, जिसे वनकर्मियों एवं अग्निशमनकर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया. घटना चारमल रेंज के हिंडोल घाट के पास घटी. बताया गया कि तेंदुआ मंगलवार रात में कुएं में गिरा. सुबह करीब आठ बजे जब गांव वालों ने तेंदुए की गुर्राने की आवाज सुनी, जिसके बाद पुलिस और चारमल वन रेंज दफ्तर में इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस के साथ वनकर्मियों और अग्निशमनकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और रस्सी के सहारे कुएं में सीढ़ी लटकाई. इसके बाद तेंदुआ कुएं से बाहर आ पाया.