उत्पाती बंदर को पकड़ने का वन विभाग ने निकाला ये अनोखा तरीका - महाराष्ट्र वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक बंदर का आतंक बढ़ गया है. एक बंदर ने 25 से अधिक लोगों पर हमला किया है. वहीं, हाल ही में बच्चियों पर भी हमला किया था, जिसकी वजह से बच्चे घायल हो गए थे. वन विभाग ने बंदर को पकड़ने की कई कोशिशें की, लेकिन नाकाम रहे. अब वन अधिकारियों ने इस उत्पाती बंदर को पकड़ने का अनोखा तरीका निकाला. बंदर को काबू में लाने के लिए वन विभाग बंदरिया लेकर आए. उत्पाती बंदर को साकुर गांव के पास खेतों में देखा गया था. उसे पकड़ने के लिए वहीं पर बंदरिया ले जायी गई, जिसने उसे रिझाया और उसके जाल में बंदर फंस गया.