आंध्र प्रदेश: किसानों पर हमले करने वाले भालू की मौत - Authorities caught bear attacked on farmers andhra pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में किसानों पर हमला करने वाले खूंखार भालू को पकड़ लिया गया है. मंगलवार को वन विभाग कर्मियों ने वज्रपुकोट्टुरु मंडल स्थित एक पशु फार्म से भालू को बेहोश कर पकड़ा. इससे पहले भालू ने सोमवार को काजू और नारियल के बागानों में काम करने वाले किसानों पर हमला कर दिया था जिस छह लोगों सहित पांच मवेशी घायल हो गए थे. घायल लोगों को श्रीकाकुलम के राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया था जिसमें से कोंडाराव (72) की मौत हो गई थी. हालांकि पकड़े जाने के बाद भालू की भी मौत हो गई. वन विभाग अधिकारी भालू की मौत की जांच कर रहे हैं.
Last Updated : Jun 21, 2022, 10:03 PM IST