इस दिवाली आपके इंतजार में है नुक्कड़ वाली दुकान, घर लेकर आएं माटी का सामान - शिल्प गुरु हरकिशन
🎬 Watch Now: Feature Video
इस बार प्रजापति समाज (कुम्हार) को दिवाली से बहुत उम्मीदें हैं. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके ने बहुत परेशानी झेली है. अगर लोग इस दिवाली में मिट्टी के दीयों की खरीददारी करेंगे, तो ये कुम्हारों के लिए एक बड़ी मदद साबित हो सकती है.
Last Updated : Oct 27, 2020, 7:31 PM IST