गाजियाबाद: बेजुबानों का सहारा बनी वैशाली की ये सोसाइटी, डॉग्स के लिए बनाएं 25 पक्के घर - रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी वैशाली न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10317876-thumbnail-3x2-opopopaa.jpg)
इंसान अपना दर्द तो बयां कर सकता है, मगर क्या आपने कभी उन बेजुबान जानवरों का सोचा हैं जो सड़कों पर दिन-रात घूमने के बाद भी भूखे रह जाते है. इन बेजुबान जानवरों के लिए वैशाली की पॉश रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी सहारा बन कर सामने आई. सोसाइटी की तरफ से स्ट्रे डॉग्स के लिए 25 पक्के घर बनाए गए. खास बात ये है कि यहां स्ट्रे डॉग्स के लिए रहने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. आप भी देखिए आखिरकार कैसे ये सोसाइटी इन बेजुबानों का मसीहा बनी.