कुतुब मीनार मस्जिदः क्या है याचिकाकर्ता का दावा, क्या कहते हैं एएसआई के पूर्व निदेशक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में कुतुब मीनार परिसर में बने कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद को लेकर एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में कुतुब मीनार परिसर के लिए कहा गया है कि यहां कुतुबद्दीन ऐबक द्वारा कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद 27 मंदिरों को हटाकर बनाई गई थी. याचिका में एएसआई की जानकारियों का हवाला देते हुए कोर्ट से यहां पूजा की अनुमति मांगी गई है. क्या है पूरा मामला, देखिए इस रिपोर्ट में...