सिंघु बॉर्डर: किसानों के लिए खालसा एड ने लगाया वाटर प्यूरीफायर - farmers protest water purifier Singhu border
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही वहां पर पीने के पानी की दिक्कत होने लगी है. इस परेशानी को देखते हुए खालसा एड ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों की जरूरत के लिए वाटर प्यूरिफायर लगाया है. ये वाटर प्यूरिफायर 1 घंटे में 600 से 700 लीटर पानी प्यूरिफाई करेगा. साथ ही 3,000 लीटर की पानी की टंकी ऊपर रखी गई है. खालसा एड के सदस्य तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर किसानों को पीने के स्वच्छ पानी की काफी जरूरत थी. बॉर्डर पर किसानों की संख्या ज्यादा है और पानी के टैंकर कम पड़ जाते थे. इसलिए बड़ी मात्रा में पानी की बोतलें ट्रकों में भर-भरकर खरीदकर लानी पड़ती थीं. अब कहीं न कहीं उसमें कमी आएगी.