#PositiveBharatPodcast : कहानी मुंबई पुलिस की 'मदर टेरेसा' रेहाना शेख की, जिन्होंने बच्चों की निशुल्क पढ़ाई का उठाया जिम्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई की महिला पुलिसकर्मी रेहाना शेख ने अपने सेवाभाव से मानवता की एक नजीर (Rehana Sheikh) पेश की है. रेहाना ने अपनी ड्यूटी की सीमा से बाहर जाकर लोगों की मदद करते हुए 50 गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा (Rehana Sheikh Mumbai Police) मुहैया कराई. 50 से अधिक लोगों को जरूरत के अनुसार प्लाज्मा, ऑक्सीजन और ब्लड उपलब्ध करवाया. आज के इस पॅाडकास्ट में हम आपकाे बताते है कि कैसे इंसानियत की पर्याय बनीं रेहाना शेख.