चोर-चोर बोल लोगों ने विजय माल्या को घेरा - World Cup
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3520160-315-3520160-1560157138225.jpg)
धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में भारत में आरोपी शराब व्यवसायी विजय माल्या रविवार को यहां द ओवल मैदान में हजारों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मैच देखने पहुंचा. लेकिन यहां उसे लोगों की नाराजगी का समाना करना पड़ा. यहां विजय माल्या को देखकर लोगों ने 'चोर' है का नारा लगाया.जब माल्या अपनी मां ललिता के साथ बाहर आया तो लोग चोर है के नारे लगाने लगे. जब माल्या से पूछा गया कि आपको इस पर क्या कहना है तो उन्होंने कहा मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी मां को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. इस दौरान माल्या से प्रत्यर्पण के बारे में पूछा गया तो उसने कहा अपना टिकट लेकर स्टेडियम में प्रवेश करते हुए कहा, 'मैं यहां मैच देखने आया हूं.