प्रीस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में पंडितों ने जमकर लगाए चौके-छक्के, देखिए Video - Priests cricket tournament at Bhimavaram
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11153633-thumbnail-3x2-a.jpg)
वेस्ट गोवारी जिले के भिमावरम में आयोजन किए गए प्रीस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में पंडितों ने क्रिकेट खेला. स्टेट लेवल क्रिकेट कॉम्पिटिशन का आयोजन एसआरके इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया. देशभर से 19 टीमों ने इसमेंं हिस्सा लिया है और तेलंगाना भी उनमें से एक है. आयोजकों का कहन है कि ये टूर्नामेंट 27 मार्च तक खेला जाएगा. जीतने वाली टीम को 60 हजार रुपयों की धन राशि मिलेगी और दूसरे स्थान पर जो टीम रहेगी उनको 30 हजार रुपयों की धन राशि से नवाजा जाएगा.
TAGGED:
WG District