इस बार फिर है फैंस को आस, टीम इंडिया दोहराएगी 25 जून का इतिहास - विश्वकप
🎬 Watch Now: Feature Video
पहला ऐसा विश्वकप था जिसमें पहली बार 30 यार्ड सर्किल का प्रयोग किया गया. प्रूडेंशियल इंश्योरेंस लिमिटेड ने इस मेगा इवेंट को भी प्रायोजित किया था इसलिए इसे प्रूडेंशियल कप भी कहा गया. भारतीय टीम को अंडरडॉग्स से भी कम आंका गया था.