टेटे : साथियान हारे, आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती खत्म - साथियान
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान को पुरुष एकल वर्ग में ब्राजील के ह्यूगो कालडेरानो ने अंतिम-32 के मैच में मात दी. विश्व कप नंबर-7 खिलाड़ी ह्यूगो ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में महज 30 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को 11-6, 11-3, 11-9, 11-9 से हरा दिया.