जान्हवी को चौकीदार ने सेल्फी खिंचाने से किया मना, यह थी वजह - जान्हवी जिम के बाहर स्पॉट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः जान्हवी कपूर अपनी फुल स्लीव्स टॉप और ब्लू जींस में जिम से बाहर आ रही थीं तभी एक फैन उनकी तरफ सेल्फी लेने के लिए बढ़ा. अभिनेत्री ने भी फैन के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए हामी भर दी लेकिन इसी दौरान जिम का चौकीदार जान्हवी के पास आया और उसे सावधान किया कि वह लड़के के साथ सेल्फी न ले क्योंकि वह उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था और हो सकता था कि वह अभिनेत्री को ब्लेड से मारकर घायल कर दे.
Last Updated : Mar 2, 2020, 3:45 PM IST