ईटीवी भारत से बातचीत में रवि ने खोला राज, कैसा रहा गाने 'रूबरू' पर बीवी का रिएक्शन - जमाई राजा गाना रूबरू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5049587-348-5049587-1573636743177.jpg)
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'जमाई राजा' में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके टीवी एक्टर रवि दुबे इन दिनों दर्शकों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं. जी हां, 'जमाई राजा' के सीक्वल 'जमाई 2.0' के लिए एक स्पेशल रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'रूबरू' तैयार किया गया है. जिसमें रवि और शो की एक्ट्रेस निया शर्मा हैं. इस गाने की खासियत ये है कि गाना खुद रवि ने गाया है. हाल ही में ईटीवी भारत से खास मुलाकात में रवि ने गाने के बनने से लेकर इस पर उनकी पत्नी सरगुन मेहता के रिएक्शन तक सभी बातें साझा कीं.