श्रद्धा के बर्थडे पर टाइगर ने दिया सरप्राइज, फैंस के साथ 'दस बहाने 2.0' पर लगाए ठुमके
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : फिल्मी दुनिया की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर ने बीते 3 मार्च को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सभी ने अभिनेत्री को शुभकामनाएं दीं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ ने भी बर्थडे गर्ल के लिए एक सरप्राइज प्लान किया था. श्रद्धा को विश करने आए सभी फैंस की भीड़ के साथ टाइगर ने 'बागी 3' के सॉन्ग 'दस बहाने' पर डांस किया. जिसके बाद अभिनेत्री ने प्यार से उन्हें गले भी लगाया. श्रद्धा ने पैपराजी के साथ मिलकर केक भी कट किया. दोनों कलाकार की फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.