सूफियाना प्यार मेरा: सल्तनत को क्रिकेट सिखाते नजर आए जारून - TV Show Sufiyana Pyar Mera on Location Update
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4760516-359-4760516-1571141784348.jpg)
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'सूफियाना प्यार मेरा' में आज शर्मा परिवार और शाह परिवार के बीच खेला जा रहा है क्रिकेट मैच. जिसमें सल्तनत जारून की टीम में नहीं बल्कि माधव की टीम में नजर आ रही हैं. लेकिन उन्हें क्रिकेट सिखाने की जिम्मेदारी मिली है जारून को. अब क्यों खेला जा रहा है यह मैच और कौन होगा विनर. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...