स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग पूरी, रैप-अप पार्टी में हुआ धमाल! - remo d souza
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: मौका था अपकमिंग डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की रैप-अप पार्टी का. मंगलवार को मुंबई में हुए इस स्टार स्टडेड रैप अप पार्टी में फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू मौजूद रही. पूरी दुनिया के डांसरों से मिलकर बनी इस फिल्म की स्टारकास्ट में भारत के सुपर कोरियोग्राफर प्रभु देवा और धर्मेश समेत डांस मास्टर और फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसुजा भी पार्टी में नजर आए. लेकिन स्टेज पर छा गए फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन...