सोनू सूद के फैंस ने सूरत में शानदार तरीके से मनाया एक्टर का जन्मदिन - सोनू सूद बर्थडे स्पेशल
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरत: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद यूं तो फिल्मों में विलेन के तौर पर ज्यादा नजर आए हैं. लेकिन इस कोरोना काल में वह प्रवासियों के लिए किसी हीरो से कम नहीं रहे. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो या किसान को बैल देकर उनकी सहायता करना या फिर नौकरी खो चुकी महिला की जॉब लगवाना. हर तरीके से उन्होंने लोगों की मदद की है. सोनू सूद आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर गुजरात के सूरत में उनके फैंस ने शानदार तरीके से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. साड़ी के लिए प्रसिद्ध सूरत के युवाओं ने एक विशेष साड़ी डिजाइन की है. जिसमें सोनू की तस्वीर नजर आई. फैंस ने उनकी तस्वीर छपे मास्क भी पहने. खास बात यह रही कि सोनू ने इस जश्न को वीडियो कॉलिंग के जरिए लाइव देखा. वीडियो में देखें सोनू के फैंस ने किस तरीके से मनाया उनका जन्मदिन.