जैसलमेर पहुंचे पंजाबी सिंगर हनी सिंह, शाही शादी में करेंगे परफॉर्म - हनी सिंह जैसलमेर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर: यो यो के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह आज जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ में दो बड़े व्यापारिक घरानों गोयनका और अग्रवाल परिवार का शादी समारोह आयोजित हो रहा है. इसी शाही शादी में म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए आज पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड के रैपर हनी सिंह जैसलमेर आए.