Serial Update Nimki Vidhayak : निमकी के सीएम बनने से नाराज हुईं गंगा देवी - Nimki Vidhayak become CM
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'निमकी विधायक' में निमकी बन गई है सीएम. हालांकि यह गंगा देवी की चाल थी कि निमकी को सीएम की कुर्सी के लिए दावेदार बनाकर वह खुद कुर्सी पर बैठने वाली थीं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद निमकी ने पासा पलट दिया और सीएम बनने के लिए तैयार हो गईं. जिसके चलते गंगा देवी हो गईं नाराज और अपने हाथ में फोड़ लिया कांच का गिलास. लेकिन निमकी ने क्यों दिया गंगा देवी को धोखा. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...