'अलादीन' में जिनु पर गिरा आबे जम जम का पानी, क्या अच्छे जिन बन आएंगे वापस? - सीरियल अलादीन अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4970173-782-4970173-1572959831547.jpg)
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'अलादीन...नाम तो सुना होगा' में जिनु पर गिर गया है आबे जम जम का पानी. जिससे जिनु की बुराईयां खत्म हो रही हैं और वह अच्छा जिन बन रहा है लेकिन इस सबमें उसको काफी तकलीफ भी हो रही है. जिसे देख अलादीन हो रहे हैं इमोशनल. अब क्या है यह माजरा...जानते हैं इस रिपोर्ट में...