ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख - Riteish Genelia spotted in traditional avatar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11266437-260-11266437-1617455216236.jpg)
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियो में से एक जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख फैंस के दिलो में खास जगह बनाए हुए हैं. हाल ही में दोनो को बाद्रां में एक शूट के दौरान स्पॉट किया गया. प्रिटेंड साड़ी पहने हुए जेनेलिया बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी, वहीं रितेश कुर्ता पहने नजर आए.