'83' के रैप-अप बैश में क्रिकेट खेल मस्ती करते नजर आए रणवीर- दीपिका - Ranveer Deepika 83 wrap up bash
🎬 Watch Now: Feature Video
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा '83' के रैप-अप बैश में क्रिकेटरों के रूप में देखा गया. इस मौके पर दोनों ही सितारे व्हाइट आउटफिट में नजर आए. जहां बाजीराव ने बल्लेबाजी की, तो वहीं मस्तानी गेंदबाजी करती दिखाई दीं. पार्टी में फिल्मकार कबीर खान, मिनी माथुर, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एम्मी विर्क ने भी शिरकत की. 83 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ किया जाएगा.